Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शीना बोरा हत्याकांड में बड़ा खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sheena Vora murder case
, शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (11:05 IST)
शीना बोरा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक निजी टीवी चैनल ने दावा किया कि पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी शीना की हत्या की बात छिपाने की कोशिश कर रहे थे। 
 
टाइम्स नाऊ चैनल ने दावा किया कि उसके पास हत्या के ठीक बाद आरोपी पीटर मुखर्जी, इंद्राणी मुखर्जी और राहुल मुखर्जी के बीच हुई बातचीत की 20 ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद हैं। ये ऑडियो टेप पीटर के बेटे राहुल ने रिकॉर्ड किए थे।
 
चैनल ने अनुसार सीबीआई ने इन 20 ऑडियो टेप में से सीबीआई ने सात टेप को मामले में सुबूत के तौर पर इस्तेमाल किया है।
 
उल्लेखनीय है कि शीना 24 अप्रैल 2012 से लापता थी। 25 अगस्त 2015 को मुंबई पुलिस ने शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। इंद्राणी स्टार टीवी के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी हैं। बाद में पुलिस ने इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय को भी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। नवंबर 2015 में पुलिस ने हत्या की साजिश के आरोप में पीटर मुखर्जी को गिरफ्तार किया। श्यामवर राय सरकारी गवाह बन गया। सभी आरोपी अभी पुलिस हिरासत में हैं।
 
इस ऑडियो में राहुल मुखर्जी अपने पिता पीटर से शीना के बारे में पूछ रहे हैं। पीटर ने शीना के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया। पीटर ने उनके गोवा आकर बात करने के लिए भी कहा।
 
चैनल द्वारा जारी एक अन्य ऑडियो क्लिप में राहुल ने पीटर से शीना के गुमशुदगी के बारे में चिंता जताई थी। राहुल ने कहा कि शीना कभी दफ्तर में छुट्टी नहीं करती। उसके सभी दोस्त-परिचित परेशान हैं। लेकिन पीटर ने उनका कोई जवाब नहीं दिया।
 
चैनल ने राहुल और इंद्राणी के बीच भी कथित बातचीत का ऑडियो जारी किया है। इसमें इंद्राणी राहुल से कहती हैं कि उन्होंने शीना की कंपनी के एचआर से बात की है और उसने बताया है कि उसने छुट्टी ले रखी है। इंद्राणी ने राहुल को आश्वस्त किया कि पुलिस ने कहा है कि शीना की खबर मिलते ही उन्हें सूचित किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल भरवाते समय अब आप नहीं होंगे धोखे के शिकार अगर...