Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सड़ा अनाज खाने से 231 भेड़ों की मौत

हमें फॉलो करें सड़ा अनाज खाने से 231 भेड़ों की मौत
मथुरा (उप्र) , शनिवार, 2 मई 2015 (16:59 IST)
मथुरा (उप्र)। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में सड़ चुके गेहूं के दाने खाने से राजस्थान के पशुपालकों की 231 भेड़ों की मौत हो गई है।
 
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसके मलिक ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी राजस्थान के पशुपालक अपनी भेड़ों को उत्तरप्रदेश के खाली पड़े खेतों में चराने के लिए आए थे।
 
इस बार बेहिसाब वर्षा तथा ओलावृष्टि के कारण गेहूं के दाने खेतों में ही बिखर गए इसलिए कटाई के बाद बड़ी मात्रा में अनाज खेतों में पड़ा रह गया और सड़ गया।
 
उन्होंने बताया कि राजस्थान के पशुपालकों ने मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र के निकटवर्ती गांव मुड़सेरस में भेड़ों को खेतों में चरने के लिए छोड़ दिया था। भेड़ें खेतों में पड़ा सड़ा हुआ अनाज खाने से बीमार हो गईं।
 
गुरुवार को बड़ी संख्या में भेड़ों के मरने की सूचना मिलने पर विभागीय टीम के अलावा केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों को जांच के लिए बुलाया गया।
 
प्रधान वैज्ञानिक डॉ. शूरवीर सिंह ने एक मृत भेड़ का पोस्टमॉर्टम करने के बाद बताया कि सड़ा अनाज खाने से भेड़ों को ‘रुमेन एसिडोसिस’ नामक बीमारी हो गई थी। इस बीमारी में पेट फूल जाने के बाद जानवर की मौत हो जाती है।
 
पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ. विजय यादव ने बताया कि बीती शाम तक 225 भेड़ों की मौत हो गई थी और 6 भेड़ों ने रात में दम तोड़ दिया।
 
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से बीमार 117 भेड़ों को इलाज के बाद बचा लिया गया। पशुपालकों के गृह जनपद के पशुधन प्रसार संयुक्त निदेशकों डॉ. ज्योति सिंह और डॉ. योगराज को भी पूरी रिपोर्ट दे दी गई है ताकि उन्हें नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति राशि दिलाई जा सके। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi