Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाठ्यपुस्तक में शिवाजी की गुमराह करने वाली तस्वीर, बवाल...

हमें फॉलो करें पाठ्यपुस्तक में शिवाजी की गुमराह करने वाली तस्वीर, बवाल...
मुंबई , बुधवार, 27 जुलाई 2016 (08:03 IST)
मुंबई। एक दक्षिणपंथी संगठन ने महाराष्ट्र सरकार के स्वायत्तशासी निकाय ‘बालभारती’ पर पाठ्यपुस्तक में जानबूझकर छत्रपति शिवाजी की गुमराह करने वाली तस्वीर प्रकाशित करने का आरोप लगाया। इस तस्वीर में छत्रपति शिवाजी को अफजल खान की हत्या के बजाय एक तरह से उसके साथ गले मिलते हुए दिखाया गया है।
 
हिंदू जनजागृति समिति ने दावा किया है कि कक्षा चौथी की इतिहास की पुस्तक में इस तस्वीर का प्रकाशन शिवाजी को ‘धर्मनिरपेक्ष’ दिखाने की कोशिश की गई है। समिति ने सात दिनों के अंदर इस तस्वीर को नहीं हटाये जाने पर राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ने की धमकी दी।
 
अफजल खान 17 वीं सदी का कमांडर था जिसने बीजापुर के आदिल शाही वंश में काम किया। प्रतापगढ़ की लड़ाई में शिवाजी ने उसे मार डाला।
 
बालभारती या महाराष्ट्र राज्य पाठ्यपुस्तक उत्पादन एवं पाठ्यचर्या अनुसंधान ब्यूरो पुणे में है।
 
समिति के प्रवक्ता उदय धुरी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'गुमराह करने वाली तस्वीर, जिसमें छत्रपति शिवाजी को अफजल खान से गले मिलने जाते हुए दिखाया गया है, को तत्काल हटाया जाए और उसके स्थानपर शिवाजी की बहादुरी को प्रदर्शित करने वाली सही तस्वीर, जिसमें वह खान की हत्या कर रहे हैं, को पाठ्युपुस्तकों में शामिल किया जाए। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाफिज सईद के लोगों को वीजा नहीं देगा भारत