Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तेज रफ्तार कार की चपेट में आने के कारण छात्रा नहीं दे सकी परीक्षा

हमें फॉलो करें तेज रफ्तार कार की चपेट में आने के कारण छात्रा नहीं दे सकी परीक्षा
, सोमवार, 24 अगस्त 2015 (15:16 IST)
नई दिल्ली। एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने के कारण एक छात्रा यूपीएससी की रविवार को यहां हुई प्रारंभिक परीक्षा नहीं दे सकी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा पश्चिम दिल्ली के टोडापुर इलाके में हुआ। डीसीपी (दक्षिण-पश्चिम) आरए संजीव ने बताया कि फरार कार चालक की पहचान 35 वर्षीय होटल व्यवसायी हर्ष के रूप में की गई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आईपीसी की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना सुबह सात बजकर 30 मिनट पर उस समय हुई जब आईएएस की तैयारी कर रही कविता शर्मा अपने परीक्षा केन्द्र की ओर जा रही थी।
 
टोडापुर ट्रैफिक सिग्नल के नजदीक कविता शर्मा ने सड़क पार की और जैसे ही वह फुटपाथ पर चढ़ने के लिए आगे बढ़ी तेज रफ्तार से आ रही एक होंडा सिटी कार ने कथित तौर पर उसे पीछे से टक्कर मार दी। कविता के सड़क पर गिरने के बाद चालक उस पर चिल्लाने लगा और वहां से फरार हो गया।
 
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोग पीड़िता की मदद के लिए आगे आए और पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया। कविता के एक टखने की हड्डी उखड़ गई और उसे कई जगह पर चोटें आई। उसका एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
 
कविता, छत्तीसगढ़ में रायपुर की रहने वाली है और वह टोडापुर इलाके में किराए के एक मकान में रहती है जहां पर वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi