Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, 20 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने घटना पर गहरा दु:ख जताया

हमें फॉलो करें सूरत के तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में भीषण आग, 20 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने घटना पर गहरा दु:ख जताया
, शुक्रवार, 24 मई 2019 (23:59 IST)
सूरत। गुजरात के सूरत में एक कॉम्प्लेक्स में आग लगने से शुक्रवार को एक शिक्षक समेत 20 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। गुजरात सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
 
जानकारी के मुताबिक सूरत के ‍तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में आग लग गई। इस कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर फैशन डिजाइनिंग की कोचिंग क्लासेस संचालित होती है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग से जान बचाने के लिए बच्चों ने चौथी मंजिल का रुख किया लेकिन वहां भी भीषण आग लग चुकी थी। कई बच्चों ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी।

इस हादसे में एक शिक्षक समेत 20 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कोचिंग क्लास के विद्यार्थी भी शामिल हैं। 30 बच्चे सकुशल बाहर आ गए थे।
 
जिस समय यह हादसा हुआ, कोचिंग क्लास में 50 के लगभग बच्चे मौजूद थे। ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से यह हादसा हुआ। आपातकालीन सेवा 108 के कर्मी ने बताया कि भीषण आग के दौरान कई बच्चे घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
अग्निशमन विभाग के एक कर्मी ने बताया कि पांच मंजिली तक्षशिला आर्केड की दूसरी मंजिल पर चल रहे ट्यूशन क्लास में अपराह्न अचानक आग लग गई।

सूचना मिलते ही दमकल की 21 गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। दमकलकर्मियों ने भवन में फंसे ट्यूशन क्लास के विद्यार्थियों को बचाने के साथ ही आग पर काबू पाया।
 
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश देकर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा हैं। उन्होंने कहा कि घटना में जो भी दोषी होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

स्कूलों, अस्पतालों, मॉल के सुरक्षा ऑडिट के आदेश : विजय रूपाणी ने वाणिज्यिक इमारत में आग लगने की घटना के बाद स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग सेंटर में आग से सुरक्षा को लेकर ऑडिट कराने का आदेश दिया।
 
घटनास्थल का जायजा लेने के बाद रूपाणी ने कहा कि ऑडिट में पता लगाया जाएगा कि राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में आग की घटना से बचाव के लिए समुचित उपकरण और सुविधाएं हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य शहरों और नगरों में अस्पताल, मॉल और दूसरी वाणिज्यिक इमारतों को भी ऑडिट में शामिल किया जाएगा।
 
प्रधानमंत्री ने दु:ख जताया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आग लगने की घटना पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन से सभी प्रभावित लोगों को हर मुमकिन सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
 
मोदी ने ट्वीट किया, ‘सूरत में अग्नि हादसे पर गहरा दु:ख हुआ है। मेरी भावनाएं शोक-संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना है। गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन से प्रभावितों को हरसंभव सहायता मुहैया कराने को कहा गया है।’

मध्यप्रदेश सरकार ने जारी किया अलर्ट : शुक्रवार को सूरत में अग्निकांड के बाद मध्यप्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने सभी कलेक्टरों को दिए निर्देश दिए हैं कि वे प्रदेश में चल रहे कोचिंग संस्थानों में फायर सेफ्टी की जांच करें।

उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। पटवारी ने सूरत में हुई बच्चों की मौत पर भी दु:ख जताया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हेमा मालिनी व प्रज्ञा ठाकुर समेत 17वीं लोकसभा में होगी सर्वाधिक महिला सांसदों की नुमाइंदगी