Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्वाइन फ्लू की चपेट में आई सांसद

हमें फॉलो करें स्वाइन फ्लू की चपेट में आई सांसद
नई दिल्ली , सोमवार, 2 मार्च 2015 (22:39 IST)
नई दिल्ली। स्वाइन फ्लू से हाल ही में स्वस्थ हुई वाईएसआर कांग्रेस की सदस्य कोटापल्ली गीता ने सोमवार को लोकसभा में मांग की कि इस बीमारी के खिलाफ सरकार बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाए क्योंकि उनके दावे अनुसार किसी व्यक्ति को दोबारा यह रोग होने पर इसकी एकमात्र दवा भी काम नहीं करती और उसकी मौत हो जाती है।
सदन में शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस भयावह बीमारी का उपचार अक्सर देर में शुरू होता है और जांच केन्द्रों तथा दवाइयों की भी कमी है।
 
उन्होंने कहा कि जांच व्यवस्था की कमी के कारण जब तक मरीज को मालूम होता है कि उसे स्वाइन फ्लू हुआ है, बहुत देर हो चुकी होती है। गीता ने यह दावा भी किया कि अगर किसी व्यक्ति को दोबारा स्वाइन फ्लू हो जाए तो उसकी मौत तय है क्योंकि इस रोग की जो एक ही दवा है और वह दूसरी बार प्रभावी नहीं होती। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi