Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बेटी से करता था प्यार, शिक्षिका ने ले ली जान

हमें फॉलो करें बेटी से करता था प्यार, शिक्षिका ने ले ली जान
रांची , गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016 (07:35 IST)
रांची। झारखंड की राजधानी रांची स्थित सफायर इंटरनेशनल स्कूल में छात्रावास में रहने वाले कक्षा सात के तेरह वर्षीय छात्र विनय कुमार महतो की पांच फरवरी को तड़के लगभग तीन बजे संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने बुधवार को विद्यालय की हिन्दी प्राध्यापिका नाजिया हुसैन, उसके पति आरिफ अली और उनके दो बच्चों को गिरफ्तार कर लिया।
 
रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि सफायर इंटरनेशनल स्कूल परिसर में छात्रावास में रहने वाले रांची के ही जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के छात्र विनय कुमार महतो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
 
इस मामले में पांच दिनों तक चली गहन जांच के बाद विद्यालय की ही अध्यापिका नाजिया हुसैन और उसके पति आरिफ अली एवं उनके सोलह वर्षीय पुत्र तथा बारह वर्षीय बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि जांच में आए तथ्यों के अनुसार मारे गए छात्र विनय कुमार महतो का नाजिया की पुत्री से प्रेम संबंध चल रहा था जिसके खिलाफ नाजिया, उसका पति और सोलह वर्षीय बेटा भी था और बहुत समझाने पर भी न मानने पर उन्होंने मिलकर विनय की पांच फरवरी को तड़के हत्या कर दी।

द्विवेदी ने बताया कि चार और पांच फरवरी की मध्य रात्रि को नाजिया के सोलह वर्षीय बेटे ने विनय महतो को विद्यालय परिसर में ही स्थित अध्यापक आवास में अपने घर पर खाने पर बुलाया और वहां उससे अपनी बहन से दूर हो जाने को कहा।
 
उन्होंने बताया कि विनय के इससे इनकार करने पर वह क्रुद्ध हो गया और उसने विनय का मुंह दबाकर उसे पेट में घूंसों से बुरी तरह मारा और फिर उसका सिर दीवार में दे मारा जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा।
 
बेहोश विनय को मृत समझ कर नाजिया के बेटे ने अपनी मां और अन्य परिजनों के सहयोग से उठाकर बालकनी से नीचे फेंक दिया। बाद में उन सभी ने मिलकर अपने घर की दीवारों और फर्श पर से खून के धब्बे साफ किए।
 
उन्होंने बताया कि इस बीच छह फरवरी को होने वाले विद्यालय के वाषिर्कोत्सव की तैयारी कर रात्रि में अपने क्वार्टर में लौट रहे संगीत के अध्यापक दुर्वानंद जना ने विनय को खून में लथपथ नीचे पड़ा देखा तो तत्काल इसकी सूचना सबको दी और बच्चे को पहले गुरुनानक अस्पताल और फिर रिम्स ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi