Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तीन तलाक देने वाले पर लगाया दो लाख रुपए का जुर्माना

हमें फॉलो करें तीन तलाक देने वाले पर लगाया दो लाख रुपए का जुर्माना
, सोमवार, 12 जून 2017 (12:50 IST)
सम्भल। उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में मुसलमानों की तुर्क बिरादरी की पंचायत ने एक ही बार में तीन तलाक कहने वाले व्यक्ति को फटकार लगाते हुए उस पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
 
पंचायत की अध्यक्षता करने वाले शाहिद हुसैन ने आज बताया कि सदिरनपुर गांव निवासी 22 वर्षीय एक युवती का निकाह मूसापुर गांव के 45 साल के एक व्यक्ति से एक साल पहले हुआ था। निकाह के बाद से ही पति-पत्नी के रिश्तों में तल्खी रहने लगी थी। करीब दस दिन पहले दोनों की आपस में कहा-सुनी हुई जिसके बाद पति ने गुस्से में तीन बार तलाक कह दिया।
 
उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर तुर्क बिरादरी की पंचायत कल सम्भल के रायसती स्थित मदरसा खलील उल उलूम में सम्पन्न हुई। इसमें 52 गांव के तुर्क बिरादरी के लोग शामिल हुए थे। पंचायत में सभी के बीच चर्चा हुई, जिसमें पंचायत ने एक साथ तीन तलाक देने को गंभीर मामला माना और तीन तलाक देने वाले व्यक्ति पर सर्वसम्मति से दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। उस व्यक्ति ने पंचायत की बात मानते हुए मौके पर ही जुर्माने की रकम अदा कर दी।
 
हुसैन ने बताया कि पंचायत ने मेहर के तौर पर 60 हजार रुपए तथा दहेज में दिया गया सोफा, बेड, मोटरसाइकिल, बर्तन इत्यादि सारा सामान लड़की पक्ष को वापस दिलाया। मालूम हो कि तुर्क बिरादरी ने एक साथ तीन तलाक कहने पर अपने समाज में पहले ही रोक लगा रखी थी। उसके बाद आए तीन तलाक के इस पहले मामले में पंचायत ने बड़ा जुर्माना लगा कर समाज को कड़ा संदेश दिया है।
 
ज्ञातव्य है कि तुर्क बिरादरी के लोगों ने अपने समाज में दहेज प्रथा, शादियों में फुजूल खर्ची, शादियों में डीजे या डांस पार्टी बुलाने इत्यादि पर पाबंदी लगा रखी है। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आसमान में चीनी विमान के इंजन में छेद, सिडनी में आपात लैंडिंग