Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'आतंकी हमले के शिकार मछुआरों को मृत घोषित करें'

हमें फॉलो करें 'आतंकी हमले के शिकार मछुआरों को मृत घोषित करें'
, शुक्रवार, 27 नवंबर 2015 (08:50 IST)
वड़ोदरा,नवसारी। मुम्बई के 26.11 हमले के सात साल बाद भी एम वी कुबेर नौका के चार मछुआरों के परिवार बेहद कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं क्योंकि वे बाट जोह  रहे हैं कि सरकार उनके ‘लापता’ रिश्तेदारों को मृत घोषित करे और उचित मुआवजा दे। हमले के दौरान आतंकवादी इसी नौका का अपहरण कर मुम्बई पहुंचे थे।
दस पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मुम्बई पहुंचने के लिए गुजरात में झकाउ तट के समीप समुद्र में मछली पकड़ने वाली नौका एम वी कुबेर का अपहरण कर लिया था। नवसारी जिले के तीन मछुआरों के परिवारों ने यह मांग करते हुए जिलाधिकारी रेम्या मोहन को एक ज्ञापन सौंपा है कि गुजरात सरकार के नियमों के अनुसार लापता व्यक्तियों को सात साल बाद मृत घोषित किया जाए।
 
गुजरात फिशरमैन एसोसिएशन (जीएफए) ने चारों मछुआरों के परिवारों के वास्ते मुआवजे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप की मांग की है। नवसारी के जिलाधिकारी ने कहा, ‘चारों को मृत घोषित किया जाए और उनके परिवारों  को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।’ परिवार के सदस्यों ने यह भी मांग 
की कि इन लोगों का  मृत्यु प्रमाणपत्र भी जारी किया जाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi