Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर गया था, आ गया बाघ

हमें फॉलो करें गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर गया था, आ गया बाघ
'हर कर्ज दोस्‍ती का अदा कौन करेगा, जब हम ही न रहें तो दोस्‍ती कौन करेगा,' कुछ ऐसे ही मैसेज फ्रेंडशिप-डे पर अक्सर दोस्तों को भेजे जाते हैं, पर मैसेज में लिखी बातें भोपाल में 'फ्रेंडशिप-डे' सेलीब्रेट करने वालों के लिए कहीं सच साबित न हो जाएं। अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप-डे है और इस दिन फ्रेंड्स के साथ कहीं एकांत नेचुरल स्थान पर जाने का मन करता ही है। अगर, आपकी भी प्लानिंग शहर के किसी नजदीक टूरिस्ट स्पॉट पर घूमने की है, तो कृपया सावधान हो जाएं।
 
भोपाल वन विभाग ने इस इलाके में चेतावनी जारी की है कि मौज-मस्ती के लिए कुछ दिनों तक कलियासोत, केरवा डेम और उसके आसपास के इलाके का रुख नहीं करें। क्योंकि एक खतरनाक बाघ को शिकार की तलाश में लगातार इस इलाके में देखा जा रहा है।
वहीं, गत शनिवार को ही समरधा रेंज में बाघ टी-1 का मूवमेंट देखा गया। यहां फ्रेडशिप-डे के एक दिन पहले घूमने निकले बाइक सवार प्रेमी जोड़े  ने 10 मीटर दूर से खुले में घूमते बाघ को देखा। यानी, भोपाल से महज चंद कदमों की दूरी पर बाघ का खतरा मंडरा रहा है।
 
यही नहीं, शिकार की तलाश में घूम रहा बाघ राजधानी की आबादी के करीब आ गया है, जिसका वीडियो भी आप देख सकते हैं। बीते दिन ही खतरनाक बाघ यहां कुछ युवाओं को कलियासोत रोड के पास तफरीह करते हुए मिला था। यह वीडियो एक-दो दिन पुराना है, लेकिन जब इन्हें सड़क किनारे बाघ दिखाई दिया, तो डरते-डरते उसका वीडियो बना लिया।
 
इसलिए खतरा और ज्‍यादा : भोपाल के फेमस टूरिस्ट प्‍लेस कलियासोत के पास एक निजी यूनिवर्सिटी के करीब सड़क पर यह बाघ नजर आया है। इस इलाके में एक स्कूल होने के साथ ही काफी आवाजाही रहती है। बारिश का सीजन मैटिंग पीरियड माना जाता है। इस वजह से भी बाघ की खुराक काफी बढ़ जाती है, ऐसे में आबादी के इतने करीब बाघ का आना बड़े खतरे का संकेत है।
 
इनके साथ घटी घटना : दरअसल, बीते दिनों इसी इलाके में मदर बुल फार्म परिसर में कुछ सुअर घुस आए, जिन्हें भगाने के लिए जब फार्म का कर्मचारी वहां पहुंचा तो डर के मारे उसकी हालत खराब हो गई। ऐसा इसलिए, क्योंकि वो जिस स्थान पर खड़ा था उससे महज 10 मीटर की दूरी पर ही बाघ मौजूद था।
 
अपनी जान बचाने के लिए वो कर्मचारी भागकर पास ही लगे टॉवर पर चढ़ गया, जिसके बाद उसने बाघ की मौजूदगी की खबर फार्म के प्रभारी को दी, जिन्होंने ये जानकारी वन विभाग के गश्ती दल तक पहुंचाई।
 
गश्ती दल को खबर मिलते ही एक टीम रात को करीब साढ़े 10 बजे फार्म के कर्मचारी को बचाने पहुंची। जहां उन्होंने बाघ को पास के ही झाड़ियों में बैठा पाया। जैसे ही कर्मचारी थोड़ा आगे बढ़े शेर दहाड़ मारते हुए उनकी ओर लपका। (hindi.news18.com से)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi