Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांस्टबलों को महंगा पड़ा चालान, हुड़दंगियों ने पीटा

हमें फॉलो करें कांस्टबलों को महंगा पड़ा चालान, हुड़दंगियों ने पीटा
नई दिल्ली , मंगलवार, 14 जुलाई 2015 (09:11 IST)
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटने वाले दो ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को सोमवार को हुड़दंगियों ने जमकर पीटा। कांस्टेबलों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
 
यह घटना उस समय हुई, जब कांस्टेबल जय भगवान और मनोज ने एक नाबालिग को दूसरे बच्चों के साथ बाइक चलाता देखकर उन्हें रोका और उससे ड्राइविंग लाइसेंस मांगा। इन बच्चों ने लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के बजाय अपने परिजनों को फोन करके बुलाया और वे आते ही कांस्टेबलों को बेरहमी से पीटने लगे।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'भजनपुरा की सुभाष कॉलोनी के निवासी इस लड़के ने अपने पिता सगीर अहमद और भाई शहनवाज को फोन किया। वे अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की।'
 
पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेने के साथ ही सगीर और शहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पुलिसकर्मी मेडिकल परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।
 
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक कांस्टबेल सड़क पर गिरे हुए थे और हुड़दंगी उन्हें लात-घूसों से जमकर पीट रहे थे। यह घटना किसी ने मोबाइल फोन कैमरे में कैद कर ली और फिर वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi