Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीनगर और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित

हमें फॉलो करें श्रीनगर और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित
श्रीनगर , शनिवार, 7 मई 2016 (16:43 IST)
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के चलते श्रीनगर और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं शनिवार को दिनभर के लिए निलंबित कर दी गईं। सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कानून व्यवस्था गड़बड़ा गई।

 
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि पुलवामा में मौजूदा कानून व्यवस्था के चलते ट्रेन सेवा शनिवार के लिए निलंबित कर दी गई है। पुलवामा से ट्रेनें बनिहाल की ओर जाती हैं। उन्होंने कहा कि उस इलाके में विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए यह निर्णय किया गया। विरोध के दौरान रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा सकता है।
 
शनिवार तड़के पंजगाम में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकियों के मारे जाने की खबर आने के बाद पुलवामा कस्बे में टकराव की स्थिति पैदा हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े। स्थिति को नियंत्रण में लाया जा रहा है।
 
रेलवे अधिकारी ने कहा कि अधिकारी स्थिति का आकलन करेंगे जिसके बाद यह निर्णय करेंगे कि रविवार से रेल सेवाएं बहाल की जाएं या नहीं? (भाषा)
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिरकार पिंजरे में फंस ही गया आदमखोर तेंदुआ...