Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बम की धमकी के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

हमें फॉलो करें बम की धमकी के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
, मंगलवार, 7 जुलाई 2015 (15:16 IST)
नई दिल्ली। टर्किश एयरलाइंस के एक विमान में 'बम की ख़बर' मिलने के बाद उसे दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। कार्गो की जांच के लिए एनएसजी कमांडो पहुंचे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पायलट ने एयर ट्रैफिक कन्ट्रोलरों को बताया कि टर्किश एयरलाइन का विमान Airbus 333 के एक बाथरूम में आइने पर लाल रंग की लिपस्टिक से विमान के कार्गो में बम होने की बात लिखी मिली थी।

उतरने के तुरंत बाद विमान को एक खाली इलाके में ले जाया गया और लगभग 150 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। सूत्रों के मुताबिक, अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। दमकल की गाड़ियां, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड तथा डॉग स्क्वाड मौके पर मौजूद हैं, और ख़बर लिखे जाने के वक्त सुरक्षाधिकारियों की बैठक जारी है। गृह मंत्रालय के मुताबिक विमान में विस्फोटक नहीं है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi