Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी, राहुल को भेजी उमा के चित्र वाली राखियां

हमें फॉलो करें मोदी, राहुल को भेजी उमा के चित्र वाली राखियां
इंदौर , शुक्रवार, 28 अगस्त 2015 (10:28 IST)
इंदौर। सियासत में तेज-तर्रार तेवरों के लिए मशहूर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती अपने गैर सियासी चेलों की दशक भर से जारी अनोखी मुहिम के कारण शुक्रवार को 29 अगस्त को रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाइयों पर नजर आ सकती हैं।
 
उमा के शिष्यों ने इस सालाना मुहिम के तहत देश भर के जिन चुनिंदा 500 लोगों को संन्यासिन के चित्र वाली राखियां भेजी हैं, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तक शामिल हैं।
 
उमा के शिष्यों के गैर राजनीतिक संगठन ‘उमाश्री भारती शक्ति पीठ’ के संस्थापक संजय पाराशर ने बताया, ‘हमने इस बार रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत करीब 500 विशिष्ट हस्तियों को उमा के चित्र वाली राखियां भिजवाई हैं।'
 
पाराशर ने कहा कि उमा के चित्र वाली राखियां भेजने की यह मुहिम वर्ष 2006 से लगातार जारी है और इसका सियासत से दूर-दूर तक कोई लेना.देना नहीं है। इस अभियान का एकमात्र मकसद उमा के ‘राष्ट्रवादी दर्शन’ को लोगों तक पहुंचाना है।
 
उन्होंने बताया कि इस वर्ष हमने भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और इस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह को भी उमा के चित्र वाली राखियां भेजी हैं।
 
ये राखियां जिन लिफाफों में भेजी हैं, उन पर गंगा को प्रदूषण से बचाने का संदेश भी छापा गया है ताकि लोग इस पवित्र नदी के संरक्षण के लिये प्रेरित हो सकें। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi