Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चुर्क में पारा जमाव बिंदु के नजदीक

हमें फॉलो करें चुर्क में पारा जमाव बिंदु के नजदीक
, रविवार, 28 दिसंबर 2014 (23:55 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड पड़ रही है और हाल-फिलहाल इससे राहत की उम्मीद भी नहीं है। चुर्क में तो पारा जमाव बिंदु के नजदीक पहुंच गया है।
 
नश्तर की तरह चुभती भयंकर ठंड के बीच घना कोहरा मुसीबत और भी बढ़ा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोहराजनित हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई।
 
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान चुर्क में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु यानी शून्य के करीब पहुंच गया। वहां 0.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से आठ डिग्री कम था।
 
इस अवधि में वाराणसी, गोरखपुर, फैजाबाद तथा इलाहाबाद मंडलों में रात के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा बरेली, मुरादाबाद, आगरा, फैजाबाद, लखनऊ तथा झांसी मंडलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा।
 
राज्य के ज्यादातर हिस्सों में गलन बढ़ने और बर्फीली हवा चलने से लोग हांड़कपाउ सर्दी से बेहाल हैं। प्रदेश के अनेक इलाकों में धूप नहीं निकलने से मुसीबतें और बढ़ गई हैं। अधिकांश इलाकों में सुबह देर तक कोहरा घिरा रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।
 
मौसम के इस सितम से हाल-फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा गिरने और कुछ जगहों पर शीतलहर चलने का अनुमान है।
 
फिरोजाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक जिले के लोग कड़ाके की ठंड से बेहाल हैं। शिकोहाबाद क्षेत्र में घने कोहरे के बीच दो ट्रकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि टूण्डला में भी पांच वाहनों की आपस में टक्कर हो जाने से पांच लोग घायल हो गए।
 
हरदोई से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोर्रिया क्षेत्र में घने कोहरे के बीच रेल की पटरी पार करते वक्त ट्रेन से कटने से ऋषिनाथ (32) नामक व्यक्ति की मौत हो गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi