Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुलिस वालों ने हर एक डंडा मारने के वसूले 200 रुपए

हमें फॉलो करें पुलिस वालों ने हर एक डंडा मारने के वसूले 200 रुपए
, मंगलवार, 28 जुलाई 2015 (15:40 IST)
हमारे देश में पुलिस वालों के द्वारा रिश्वत लेने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि पुलिस वाले भाड़े के गुंडों की तरह लोगों को मारने के एवज में अपने हर डंडे का रेट फिक्स कर दें। जी हां एक ऐसा ही मामला उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से सामने आ रहा है। 
गाजियाबाद की एक पुलिसचौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने एक गार्ड की पिटाई करने के लिए प्रत्येक लाठी की कीमत 200 रुपए तय कर दी। गार्ड का विरोधी रिश्तेदार ही यह रकम देने के लिए तैयार हो गया। 
 
फिर क्या था, पुलिसकर्मी लाठी से पिटाई करने के लिए टूट पड़े। पुलिसकर्मियों ने जमकर लाठियां बरसाईं और उधर उनकी गिनती कर रिश्तेदार पैसे देता रहा।
 
बताया जा रहा है कि कुल 20 लाठियां मारी गईं जिसके एवज में पुलिस को 4000 रुपए मिले। सोमवार को पीड़ित सिक्यॉरिटी गार्ड ने सीओ सेकंड से मामले की शिकायत की। गार्ड का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने पिटाई करते समय अपनी पहचान छिपाने के लिए वर्दी से नेम प्लेट हटा दी थी।
 
पीड़ित धर्मेंद्र सिंह गाजीपुर का रहने वाला है और कविनगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में सिक्यॉरिटी गार्ड है। वह फैक्ट्री के स्टाफ क्वॉर्टर में पत्नी व बच्चों के साथ रहता है। उसने बताया कि घूकना में उसकी साली का ससुराल है।
 
25 जुलाई को उसकी साली अकेले ही अपनी बहन के बीमार होने की बात जानकर आ गई। रविवार को उसे लेने के लिए उसके ससुर व देवर आए हालांकि, साली ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उनके साथ जाने से मना कर दिया। इसके बाद से ही साली के ससुर पक्ष के लोग सिक्यॉरिटी गार्ड को सबक सिखाने में जुट गए।
 
धर्मेंद्र का आरोप है कि जब उसकी साली ने अपने ससुर व देवर के साथ जाने से मना कर दिया तो दोनों शास्त्रीनगर पुलिस चौकी पहुंच गए। इसके बाद चौकी पर तैनात 4 पुलिसकर्मियों को साथ ले आए।
 
आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने फैक्ट्री में से सिक्यॉरिटी गार्ड को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठाकर चौकी ले आए। दोनों ने पुलिस को हर लाठी मारने के लिए 200-200 रुपए की मांग की।
 
हां में जवाब मिलते ही चारों पुलिसवाले डंडे से पिटाई करने लगे। 20 बार पिटाई करने के बाद 4 हजार रुपए कमाए। इसके अलावा गार्ड की साली को उसके ससुराल भिजवाने के लिए अलग से 6 हजार रुपए लिए।
 
सीओ सेकंड कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सिक्यॉरिटी गार्ड की तरफ से शिकायत मिली हैं। एसएचओ कविनगर को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi