Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यूपी बोर्ड का कमाल, अनुपस्थित 50 परीक्षार्थी हो गए पास!

हमें फॉलो करें यूपी बोर्ड का कमाल, अनुपस्थित 50 परीक्षार्थी हो गए पास!
जौनपुर , शनिवार, 4 जुलाई 2015 (20:09 IST)
जौनपुर। उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2014-15 के हाईस्कूल परीक्षा परिणामों में ऐसे 50 परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण होने का मामला प्रकाश में आया है जिनकी परीक्षा केंद्र में अनुपस्थिति दर्ज कराई गई थी। 
 
जौनपुर के लाइन बाजार थाना एवं सदर तहसील क्षेत्र के जगतगंज में जगत नारायण इंटर कॉलेज व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए हाईस्कूल परीक्षा केंद्र था। 
 
कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं तत्कालीन परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक प्रेमचंद्र मिश्र ने शनिवार को यहां बताया कि परीक्षा के पहले दिन से परीक्षा की समाप्ति तक अनुक्रमांक 3029899 से 4115259 के बीच 149 परीक्षार्थी लगातार अनुपस्थित रहे।
 
उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से 149 परीक्षार्थियों के परीक्षा में शामिल न होने की सूचना केंद्र व्यवस्थापक द्वारा हर दिन संबंधित अधिकारियों सहित सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तरप्रदेश वाराणसी और इलाहाबाद को भी भेजी गई है। 
 
मिश्र ने बताया कि परीक्षा में लगातार अनुपस्थित रहने वाले 149 परीक्षार्थियों में से 50 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हो गए हैं जबकि 1 परीक्षार्थी, जिसका कि अनुक्रमांक 4115290 है, की दो कॉपियां जमा हो गई हैं जिसकी जांच के लिए जांच कमेटी 6 जुलाई को परीक्षा कॉपी संकलन केंद्र टीडी इंटर कॉलेज जौनपुर आ रही है। 
 
उन्होंने आरोप लगाया कि बोर्ड की परीक्षा में इस तरह का खेल पहली बार हुआ है कि जब कॉपी संकलन केंद्र पर पैसा लेकर कॉपियां बदली गई हैं और पैसा ही लेकर परीक्षा न देने वाले परीक्षार्थियों की कॉपियां जमा करा दी गई हैं। 
 
उन्होंने इस गंभीर प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराने और इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की वकालत की ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi