Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अखिलेश यादव से मिले नीदरलैंड्स के राजदूत

हमें फॉलो करें अखिलेश यादव से मिले नीदरलैंड्स के राजदूत

अरविन्द शुक्ला

लखनऊ , सोमवार, 15 सितम्बर 2014 (23:23 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री  अखिलेश यादव से आज यहां उनके सरकारी आवास पर नीदरलैंड्स के राजदूत एलफॉन्सस स्टोलिंगा के नेतृत्व में आए एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की।
 
भेंट के दौरान डच सहयोग से कृषि, खाद्य प्रसंस्करण तथा डेयरी उद्योग में सहयोग की सम्भावनाओं पर विचार-विमर्श हुआ। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर में 'सेण्टर ऑफ एक्सीलेन्स इन पोटैटो कल्टीवेशन एण्ड प्रोसेसिंग' स्थापित करने, डच तकनीकी का उपयोग करते हुए राज्य की डेयरियों के आधुनिकीकरण तथा वैजेनिन्जेन यूनिवर्सिटी, नीदरलैंड्स तथा चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर के मध्य एक एमओयू पर हस्ताक्षर के सिलसिले में भी वार्ता हुई।
 
डच प्रतिनिधिमण्डल ने चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर तथा वैजेनिन्जेन यूनिवर्सिटी, नीदरलैंड्स के मध्य जानकारी के आदान-प्रदान में रुचि दिखाई। ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार प्रदेश के कृषकों की आय में और अधिक वृद्धि करने की दृष्टि से डच सहयोग से कृषि उत्पादकता बढ़ाने, डेयरी फार्मों के आधुनिकीकरण तथा प्रसंस्करण उद्योग को प्राथमिकता देने पर विचार कर रही है। डच सहयोग से भी एग्रो प्रोसेसिंग उद्योग, विशेषकर आलू पर आधारित इकाइयों को भी बढ़ावा देने पर राज्य सरकार ध्यान दे रही है। 
 
गौरतलब है कि नीदरलैंड्स के उद्यमियों, व्यापारिक संगठनों, कम्पनियों तथा संस्थाओं आदि से प्रदेश के लिए निवेश आकर्षित करने तथा उनके साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाने के इरादे से मुखयमंत्री पिछले दिनों एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल के साथ नीदरलैंड्स की यात्रा पर गए थे। राज्य सरकार कृषि के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए गम्भीरता से प्रयास कर रही है। इसके लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जा चुके हैं।
 
बैठक के दौरान राजनीतिक पेंशन मंत्री राजेन्द्र चौधरी, मुखय सचिव आलोक रंजन, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास संजीव सरन, सचिव मुखयमंत्री आमोद कुमार, विशेष सचिव मुखयमंत्री नवीन कुमार जीएस तथा नीदरलैंड्स से आए प्रतिनिधिमण्डल के सदस्य मौजूद थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi