Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भीख मांगकर दर्ज कराया विरोध...

हमें फॉलो करें भीख मांगकर दर्ज कराया विरोध...
webdunia

अवनीश कुमार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक से बढ़कर एक बड़े फैसले लिए हैं। इसे देख आम जनता खुलकर अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने के लिए तरह तरह के काम कर रही है, जिसके चलते मंगलवार को कानपुर में अनोखे ढंग से प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि का विरोध दर्ज कराया है और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार भी लगाई है। बताते चलें कि कानपुर में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फ़ीस वृद्धि से परेशान अभिभावकों ने भीख मांगकर विरोध करते हुए अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का प्रयास किया है। 
 
यह अनोखा प्रदर्शन भारतीय समाज जनजागृति मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा एवं कानपुर महानगर अभिभावक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कानपुर के श्रीगणेश सिद्ध विनायक मन्दिर सुतरखाना के बाहर प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चों के माता-पिता ने विरोध स्वरूप भीख मांगकर विरोध दर्ज कराते हुए अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का प्रयास किया है। 
 
विरोध प्रदर्शन में मौजूद रोशन गुप्ता ने बताया, आज सैकड़ो अभिभावक हर साल प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाने की प्रक्रिया से परेशान है, जिसके चलते भीख मांगने की नौबत आ गई, पर हम अपने दर्द को सरकार तक पहुंचाने के लिए यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं भोला मिश्रा ने बताया कि अभिभावक हर साल फ़ीस वृद्धि के साथ स्कूल से ही किताब, कॉपी व अन्य सामग्री महंगे दाम पर खरीदने से परेशान हैं और करें भी तो क्या करें क्योंकि स्कूल वाले सारी व्यवस्थाएं स्कूल के अंदर ही रखते हैं, इसके चलते मजबूरी में 1 की चीज 10 रुपए में लेनी पड़ती है। 
 
अब हालात यह हो गए हैं कि अगर इसी प्रकार फीस बढ़ती रही तो हम लोगों को या तो बच्चों को स्कूल से निकालना पड़ेगा या फिर भीख मांगकर अपने बच्चों को पढ़ाना पड़ेगा। इसी के चलते आज हम लोग यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं और उनसे निवेदन करना चाहते हैं कि जैसे उन्होंने अन्य बड़े फैसले लिए हैं, उसी प्रकार कुछ ध्यान हम लोगों की तरफ भी दें, जिससे हमारे बच्चों की शिक्षा निरंतर चलती रहे और आगे से उन्हें पढ़ाने में हमें कोई दिक्कत न हो। प्रदर्शन कर रहे लोगों में से मुख्य रूप से रोशन गुप्ता, सचिन त्रिवेदी, चन्द्राकर दीक्षित, निखिल गुप्ता, आकाश यादव, हरिशरण मिश्रा, भोला मिश्रा, इखलाख मिर्जा, अतुल द्विवेदी आदि मौजूद थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खुशखबर, अब मोबाइल से भी निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा