Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब इन रेलवे स्टेशनों पर भी मिलेगी वाई फाई सुविधा!

हमें फॉलो करें अब इन रेलवे स्टेशनों पर भी मिलेगी वाई फाई सुविधा!
रायपुर , शुक्रवार, 3 जुलाई 2015 (11:45 IST)
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेल के तहत आने वाले बिलासपुर जोन के स्टेशन अब बहुत जल्द वाई फाई सुविधा से परिपूर्ण होंगे। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक राजधानी रायपुर समेत राज्य के महत्वपूर्ण स्टेशनों में अगले वर्ष तक यह सुविधा दे दी जाएगी।
 
दक्षिण पूर्व मध्य रेल के मुख्य सूचना अधिकारी आर के अग्रवाल ने बताया कि इस क्षेत्र में विभिन्न श्रेणी के 23 रेलवे स्टेशनों में अगले वर्ष वाई फाई की सुविधा दी जाएगी। इसमें रायपुर मंडल, बिलासपुर मंडल और नागपुर मंडल के स्टेशन शामिल हैं।
 
अग्रवाल ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में देश के सभी राज्यों की राजधानियों और ए वन श्रेणी के रेलवे स्टेशनों में वाई फाई की सुविधा दी जाएगी।
 
उन्होंने बताया कि बिलासपुर जोन के दो स्टेशन रायपुर और बिलासपुर ए वन श्रेणी में शामिल हैं। हांलकि राजधानी होने के कारण भी रायपुर में यह सुविधा देने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। साथ ही बिलासपुर में यह सुविधा अगले वर्ष मार्च में देने की तैयारी की जा रही है।
 
इसके बाद राज्य के ए और बी श्रेणी के स्टेशनों में वाई फाई सुविधा दी जाएगी। जिसमें राज्य के रायगढ़, चांपा, कोरबा, अकलतरा, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, अंबिकापुर (बिलासपुर मंडल), भिलाई पावर हाउस, दुर्ग, भाटापारा, तिल्दा (रायपुर मंडल), और नागपुर मंडल के राजनांदगांव, गोंदिया, भंडारा, डोंगरगढ़, छिंदवाड़ा, रामटेक, चंदाफोर्ट और इतवारी शामिल है।
 
अधिकारी ने बताया कि जिन रेलवे स्टेशनों की कमाई सालाना 60 करोड़ रुपए से ज्यादा है, उसे ए वन श्रेणी में रखा जाता है। राज्य के बिलासपुर और रायपुर रेलवे स्टेशनों की कमाई वर्ष 2013-14 में एक सौ करोड़ रुपए से ज्यादा थी।
 
अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों को पहले 30 मिनट तक वाई फाई सुविधा मुफ्त में दी जाएगी तथा बाद में उन्हें यदि यह सुविधा लेनी है तब उन्हें इसके लिए पैसे खर्च करने होंगे।
 
उन्होंने बताया कि रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय रेलटेल कापरेरेशन, रेलवे स्टेशनों में वाई फाई की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। ए वन श्रेणी के स्टेशनों में थ्री जी वाई फाई सुविधा के लिए तैयारी की जा रही है। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi