Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस लड़के को नहीं लगता बिजली के 11000 वोल्ट का झटका

हमें फॉलो करें इस लड़के को नहीं लगता बिजली के 11000 वोल्ट का झटका
, शनिवार, 24 जनवरी 2015 (13:58 IST)
दीपक जंग्रा 16 साल का एक ऐसा लड़का है जो 11000 वोल्ट बिजली अपने शरीर से गुजार सकता है। वो भी बिना कोई बिजली का झटका खाए।
 
दीपक को अपने शरीर के बारे में यह खासियत तब पता चली जब वह अपने घर में एक बार हीटर ठीक कर रहा था। दीपक का कहना है कि 'यह भगवान का दिया तोहफा है। मैं बहुत खास महसूस करता हूं। मैं ऐसे काम कर सकता हूं जो दूसरा कोई कितनी भी कोशिशों के बाद नहीं कर सकता।'
 
'पहले मुझे बिजली से डर भी लगता था। लेकिन अब मुझे भरोसा है। मैंने बार-बार कई तरह से टेस्ट करके देख लिया है कि बिजली मुझे नुकसान नहीं पहुंचाएगी। मैं बिजली का नंगा तार अपनी जीभ से छू सकता हूं और मैं जानता हूं मुझे कुछ नहीं होगा।'
 
दीपक ने कहा कि 'उसे अपने शरीर की इस खासियत के बारे में तब पता चला जब उसने हीटर ठीक करते हुए बिजली का नंगा तार छू दिया था। उस वक्त उसे लगा था कि गांव में बिजली नहीं है।'
 
इसके दो हफ्ते बाद भी ऐसी ही घटना हुई। अपना डीवीडी प्लेयर ठीक करते हुए दीपक ने फिर से बिजली का तार छू दिया और उसे कुछ नहीं हुआ। इसके बाद उसने तार को बार-बार छुआ। शक होने पर बिजली कनेक्शन भी चेक किया।
 
इसके बाद उसे पूरा यकीन हो गया कि उसके शरीर में कुछ ऐसे लक्षण हैं जो किसी और के पास नहीं हैं। इस घटना के बाद दीपक ने बिजली के कई एक्सपेरिमेंट किए। उसने अलग-अलग वोल्टेज के तारों को छूकर देखा और उसे कुछ नहीं हुआ। अगर किसी सामान्य व्यक्ति ने उस तार को हाथ लगाया होता तो उसकी तत्काल मौत हो जाती।
 
हरियाणा में सोनीपत के पास एक गांव में रह रहे दीपक गांव में बिजली कनेक्शन ठीक करने का काम करता है। दीपक काम करने के लिए कोई पैसा नहीं लेता। उसका कहना भगवान की दी हुई शक्ति से पैसा क्यों कमाना। (news18 से)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi