Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

योगी सरकार का बड़ा फैसला, रद्द की ये 15 छुट्टियां...

हमें फॉलो करें योगी सरकार का बड़ा फैसला, रद्द की ये 15 छुट्टियां...
लखनऊ , बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (09:39 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने महापुरुषों के जन्मदिन या पुण्यतिथि पर दी जाने वाली 15 सार्वजनिक छुटि्टयां बुधवार को रद्द कर दीं। अब ऐसी तिथियों पर छात्रों को महापुरुषों के बारे में शिक्षित किया जाएगा।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यहां कहा कि कैबिनेट ने महान हस्तियों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर होने वाले 15 सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिए हैं। उस दिन चर्चा, परिचर्चा, निबंध प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों के जरिए छात्रों को महान हस्तियों के बारे में शिक्षित किया जाएगा। अंबेडकर जयंती पर योगी ने ऐसे अवकाशों की वजह से शैक्षिक सत्र की अवधि कम होने पर चिंता व्यक्त की थी।
 
योगी ने कहा था कि महापुरुषों की जयंती पर स्कूलों में अवकाश नहीं होना चाहिए बल्कि 2 घंटे का विशेष कार्यक्रमकर बच्चों को ऐसे महापुरुषों के बारे में शिक्षित करना चाहिए। उत्तरप्रदेश में 42 सार्वजनिक अवकाश हैं जिनमें से कम से कम 17 अवकाश महापुरुषों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर दिए जाते हैं। शर्मा ने कहा कि अवकाश की संशोधित सूची जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी।
 
उल्लेखनीय है कि ज्यादातर अवकाश पूर्व की सपा और बसपा सरकारों ने घोषित किए थे। जिन अवकाशों को योगी सरकार ने रद्द किया है, उनमें जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती (24 जनवरी), ख्वाजा मोईनुददीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज उर्स (14 अप्रैल), चन्द्रशेखर का जन्मदिन (17 अप्रैल), परशुराम जयंती (28 अप्रैल), महाराणा प्रताप जयंती (9 मई), छठ पूजा (26 अक्टूबर) आदि शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त जमातउल विदा (अलविदा-रमजान का अंतिम शुक्रवार) 23 जून, विश्वकर्मा पूजा (17 सितंबर), महाराजा अग्रसेन जयंती (21 सितंबर), महर्षि वाल्मीकि जयंती (पांच अक्टूबर), छठ पूजा पर्व (26 अक्टूबर), सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव जयंती (31 अक्टूबर), ईद-ए-मिला दुन्नबी (दो दिसंबर) चौधरी चरण सिंह जयंती (23 दिसंबर) की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Update : दिल्ली नगर निगम चुनाव परिणाम