Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आदित्यनाथ ने खोला राज! इस तरह बने यूपी के 'मठाधीश'

हमें फॉलो करें आदित्यनाथ ने खोला राज! इस तरह बने यूपी के 'मठाधीश'
, बुधवार, 29 मार्च 2017 (19:11 IST)
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं, तब से आज तक सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनके किस्से, फैसले और एक्शन पर मीडिया की पैनी नजर बनी हुई है, इसी बीच आज उन्होंने एक और राज खोला। उन्होंने कहा कि मुझे एक दिन पहले ही पता चला कि मैं उत्तर प्रदेश सूबे का मुख्यमंत्री बनाया जा रहा हूं। 
 
मुख्यमंत्री ने यह रहस्योद्‍घाटन बुधवार को योग महोत्सव में करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत के बाद मुझे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली बुलाया। मैं दिल्ली पहुंचा, तब मुझे बताया गया कि आपको उप्र  भेजा जा रहा है। मैंने कहा मैं वहीं से तो आ रहा हूं। तब शाह ने कहा कि आपको उप्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालनी है, वह भी कल...योगी के अनुसार मैं हैरान था क्योंकि उस वक्त दिल्ली आने के लिए मेरे पास एक जोड़ी कपड़े भी नहीं थे। 
 
योगी ने कहा आजकल लोग साधु संतों को भीख नहीं देते हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और जनता ने मुझे उप्र की सत्ता की बागडोर सौंप दी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व की तारीफ करते हुए योगी ने कहा कि देश में नोटबंटी देश के ईमानदार नेतृत्व के कारण हो सकी। उन्होंने कहा कि हम भी उप्र के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के तरह बड़े फैसले लेने से नहीं हिचकेंगे।
 
योगी आदित्यनाथ ने योग पर चर्चा करते हुए कहा कि 2014 में से पहले योग को सांप्रदायिक माना जाता था, लेकिन अब योग को लोहा पूरा विश्व मान चुकी है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार भी कुछ हद तक नमाज से मिलता जुलता है। इसे सांप्रदायिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग की कई ऐसी क्रियाएं हैं, जिन्हें व्यक्ति बैठे-बैठे ही कर सकता है। हर जाति व धर्म का व्यक्ति योग का लाभ उठा सकता है।
 
उन्होंने कहा कि मैं उप्र के कई इलाकों में पैदल घूमा हूं। यहां के लोगों की बीमारियों के बारे में जानता हूं। पीड़ित लोगों की सेवा में हरसंभव कदम उठाऊंगा। गौरतलब है कि लखनऊ में इन दिनों योग महोत्सव चल रहा है। इस महोत्सव में योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंचे और उन्होंने योग के महत्व को साझा किया। (वेबदुनिया/एजेंसी) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी के आधार कार्ड की जानकारी साझा करने वाली एजेंसी 'ब्लैकलिस्ट'