Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान ने की फायरिंग, 2 जवान समेत 4 घायल

हमें फॉलो करें पाकिस्तान ने की फायरिंग, 2 जवान समेत 4 घायल
जम्मू , शनिवार, 23 अगस्त 2014 (21:00 IST)
FILE
जम्मू। पाकिस्तान ने 48 घंटे से भी कम समय की अवधि में तीसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित 10 भारतीय चौकियों और नागरिक इलाकों पर छोटे एवं स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे जिसमें सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के 2 जवान समेत 4 लोग घायल हो गए।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने सोमवार को यहां बताया क‍ि पाकिस्तानी रेंजरों ने रविवार रात लगभग 8 बजकर 30 मिनट से लेकर जम्मू जिले के अरनिया सब सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना किसी उकसावे के सीमावर्ती चौकियों पर छोटे एवं स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया और पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके चलते दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी होती रही।

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में बीएसएफ के 2 जवान मामूली रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि गोलीबारी सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रही। घायल जवानों की पहचान हेडकांस्टेबल सुमीत और कांस्टेबल वैष्णव दत्त के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी में 2 नागरिक भी घायल हुए हैं जिनकी पहचान अरनिया के साहौग गांव की निवासी 43 वर्षीय रानी देवी और 22 वर्षीय रायशू के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाकिस्तानी रेंजरों ने अरनिया पट्टी में रविवार रात लगभग 8.30 बजे निकोवाल और भुदवार सीमा चौकियों पर गोलीबारी की। इसके बाद टेंट गार्ड चौकी पर गोलीबारी की गई। इसके बाद उन्होंने पित्तल, पिंडी चारकान, काके-दे-कोठे, चिनाज, नोवा पिंड ओर जोगना चाक सीमा चौकियों पर गोलीबारी की।

पिछले 48 घंटों में यह तीसरा संघर्ष विराम उल्लंघन है। इसके अलावा बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच ऑक्टेरियो सीमा चौकी पर कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग में शांति बनाए रखने का समझौता होने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर यह पहला संघर्ष विराम उल्लंघन है।

यह बैठक 8 अगस्त को जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में हुई थी, जब पाक रेंजर्स ने बीएसएफ के एक जवान को सौंपा था।

संघर्ष विराम का यह ताजा उल्लंघन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लेह और कारगिल की रविवार को होने वाली यात्रा से ठीक पहले हुआ है। वहां प्रधानमंत्री बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और लेह में सैनिकों को संबोधित करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi