Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शोध : पिछड़ जाते हैं बड़े परिवारों के बच्चे

हमें फॉलो करें शोध : पिछड़ जाते हैं बड़े परिवारों के बच्चे
अगर आप अपने परिवार में एक नए सदस्य को लाने का विचार कर रहे हैं, तो एक बार और सोच लीजिए। एक नए शोध के अनुसार बड़े परिवारों में रहने वाले बच्चे सफलता पाने में अक्सर पिछड़ जाते हैं। इसके अलावा उनके व्यवहार में भी कुछ समस्याएं देखी गई हैं। 

परिवार में अधिक सदस्य होने से बच्चों की सफलता में कमी आती है और बच्चे, पालकों के साथ कम समय बिता पाते हैं, जिसका असर उनकी प्रतिभा पर भी पड़ता है। इससे बच्चों की काबिलियत में कमी आती है। इस तरह के नकारात्मक प्रभाव कम समय के लिए नहीं होते, बल्कि इनका असर लंबे समय के लिए होता है।
 
किसी के बचपन में क्या हुआ था, इसका प्रभाव कभी-कभी ताउम्र बना रहता है। कुछ मामलों में आगे आने वाली जिंदगी में होने वाली घटनाओं से कहीं बढ़कर पिछली जिंदगी या फिर बचपन का प्रभाव बना रहता है। इस शोध में कुछ बच्चों के बचपन पर एकत्रित किए गए आंकड़ों का अध्यन, उनके छोटे भाई बहनों के पैदा होने के पहले और बाद में किया गया। इस अध्ययन से पता चला कि एक और बच्चे के आ जाने से पालकों का पहले बच्चे पर ध्यान देना कम हो जाता है। इसका सर बच्चे पर पड़ता है। 
 
हालांकि सभी परिवारों में ऐसा नहीं होता, और ना ही कोई समस्या पैदा होती है। कुछ परिवारों में दूसरे बच्चे के आने पर पहले बच्चे पर ध्यान दिया जाना जरूर कम हो जाता है परंतु परिवार में कुछ और सदस्य होने पर भी किसी प्रकार की कोई समस्या पैदा नहीं होती।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi