Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

...जहाँ मंगल को सजता है हनुमान दरबार

- राजू जमनानी

हमें फॉलो करें ...जहाँ मंगल को सजता है हनुमान दरबार
ND
भारत-पाक संबंधों में भले ही तनाव हो, लेकिन आस्था की दुनिया कहीं बड़ी है। इसका उदाहरण है लाहौर के जलाली बाबा। जिस शहर में हिन्दू इने-गिने हों वहाँ जलाली बाबा हर मंगलवार को हनुमान दरबार सजाते हैं। यह दरबार लाहौर के ललियाली मुस्तफाबाद कसूर क्षेत्र में सजता है। उनके दरबार में आने वाले अधिकांश श्रद्धालु मुस्लिम होते हैं। बाबा जड़ी-बूटी से उनका इलाज भी करते हैं। उनका कहना है कि यह हनुमान सरकार की शक्ति का चमत्कार है।

करीब 45 वर्ष के हनुमान भक्त बाबा सादिक जलाली हमेशा सिर पर लाल साफा बाँधे रहते हैं। गले में लोहे की जंजीरें और लंबी तुलसी की माला। लाहौर के ललियानी मुस्तफाबाद कुसूर में बाबा के घर पर बाहर 'जय भोलेनाथ' लिखा हुआ है और अंदर सजा है हनुमानजी और माँ काली का दरबार। यूँ तो बाबा के घर में सभी हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीरें लगी हैं, लेकिन सादिक जलाली हनुमान (जिन्हें वे 'हनुमान सरकार' कहते हैं) और माता रानी के भक्त हैं।

बाबा प्रति मंगलवार 'सरकार' का दरबार लगाते हैं और घी का दीपक जला, सिंदूर चढ़ाकर पूजा करते हैं। वे हनुमानजी को लड्डुओं का भोग भी लगाते हैं। दरबार में हनुमानजी की गदा भी रखी हुई है। जलाली बाबा बताते हैं कि वे 16 साल पहले अचानक हिन्दू देवी-देवताओं की ओर आकर्षित हुए। उसके बाद तो उनकी श्रद्धा बढ़ती ही गई। बाबा का कहना है कि हनुमान सरकार की शक्ति बहुत जबर्दस्त है।

बाबा अपने दरबार में लोगों की समस्याएँ सुनते हैं और देशी जड़ी बूटियों से उनका इलाज भी करते हैं। वे अच्छे हकीम भी हैं, लेकिन उनका कहना है कि सबकी तकलीफें हनुमान सरकार ही ठीक करते हैं। मैं तो साधारण मनुष्य हूँ। मुझ पर हनुमान सरकार, माता रानी और भोलेनाथ की असीम कृपा है। वे लाहौर के समीप गुरुनानकजी के जन्मस्थल ननकाना साहब भी जाते हैं। बाबा बताते हैं कि वह घटना उनके लिए असहनीय थी जब पाकिस्तान में हिन्दू मंदिरों को कुछ फिरकापरस्तों ने क्षति पहुँचाई थी। जलाली की दिली तमन्ना है कि वे एक बार वैष्णोदेवी मंदिर जाकर माँ के दर्शन कर आएँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi