Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लक्ष्मणजी के त्याग की यह अद्भुत पौराणिक कथा कोई नहीं जानता

हमें फॉलो करें लक्ष्मणजी के त्याग की यह अद्भुत पौराणिक कथा कोई नहीं जानता
webdunia

पं. प्रणयन एम. पाठक

हनुमानजी की रामभक्ति की गाथा संसारभर में गाई जाती है। लक्ष्मणजी की भक्ति भी अद्भुत थी। लक्ष्मणजी की कथा के बिना श्रीराम कथा पूर्ण नहीं है। 
अगस्त्य मुनि अयोध्या आए और लंका युद्ध का प्रसंग छिड़ गया।
 
भगवान श्रीराम ने बताया कि उन्होंने कैसे रावण और कुंभकर्ण जैसे प्रचंड वीरों का वध किया और लक्ष्मण ने भी इंद्रजीत और अतिकाय जैसे शक्तिशाली असुरों को मारा।
 
अगस्त्य मुनि बोले-
 
श्रीराम, बेशक रावण और कुंभकर्ण भी प्रचंड वीर थे, लेकिन सबसे बड़ा वीर तो मेघनाद ही था। उसने अंतरिक्ष में स्थित होकर इंद्र से युद्ध किया था और बांधकर लंका ले आया था। ब्रह्मा ने इंद्रजीत से दान के रूप में इंद्र को मांगा तब इंद्र मुक्त हुए थे। लक्ष्मण ने उसका वध किया इसलिए वे सबसे बड़े योद्धा हुए।

श्रीराम को आश्चर्य हुआ लेकिन भाई की वीरता की प्रशंसा से वे खुश थे। फिर भी उनके मन में जिज्ञासा पैदा हुई कि आखिर अगस्त्य मुनि ऐसा क्यों कह रहे हैं कि इंद्रजीत का वध रावण से ज्यादा मुश्किल था।
 
अगस्त्य मुनि ने कहा- प्रभु इंद्रजीत को वरदान था कि उसका वध वही कर सकता था, जो

webdunia
* बारह वर्षों तक न सोया हो,
* जिसने बारह साल तक किसी स्त्री का मुख न देखा हो और
* बारह साल तक भोजन न किया हो।
 
श्रीराम बोले- परंतु मैं वनवास काल में बारह वर्षों तक नियमित रूप से लक्ष्मण के हिस्से का फल-फूल देता रहा। मैं सीता के साथ एक कुटी में रहता था, बगल की कुटी में लक्ष्मण थे, फिर सीता का मुख भी न देखा हो और बारह वर्षों तक सोए न हों, ऐसा कैसे संभव है?
 
अगस्त्य मुनि सारी बात समझकर मुस्कुराए। प्रभु से कुछ छुपा है भला। दरअसल, सभी लोग सिर्फ श्रीराम का गुणगान करते थे लेकिन प्रभु चाहते थे कि लक्ष्मण के तप और वीरता की चर्चा भी अयोध्या के घर-घर में हो।
 
अगस्त्य मुनि ने कहा- क्यों न लक्ष्मणजी से पूछा जाए।

लक्ष्मणजी आए। प्रभु ने कहा कि आपसे जो पूछा जाए उसे सच-सच कहिएगा।
 
प्रभु ने पूछा- हम तीनों 14 वर्षों तक साथ रहे फिर तुमने सीता का मुख कैसे नहीं देखा?
 
फल दिए गए, फिर भी अनाहारी कैसे रहे? और 14 साल तक सोए नहीं? यह कैसे हुआ?
webdunia
लक्ष्मणजी ने बताया- भैया, जब हम भाभी को तलाशते ऋष्यमूक पर्वत गए तो सुग्रीव ने हमें उनके आभूषण दिखाकर पहचानने को कहा। आपको स्मरण होगा कि मैं तो सिवाए उनके पैरों के नुपूर के कोई आभूषण नहीं पहचान पाया था, क्योंकि मैंने कभी भी उनके चरणों के ऊपर देखा ही नहीं।
 
14 वर्ष नहीं सोने के बारे में सुनिए- आप और माता एक कुटिया में सोते थे। मैं रातभर बाहर धनुष पर बाण चढ़ाए पहरेदारी में खड़ा रहता था। निद्रा ने मेरी आंखों पर कब्जा करने की कोशिश की तो मैंने निद्रा को अपने बाणों से बेध दिया था।
 
निद्रा ने हारकर स्वीकार किया कि वह 14 साल तक मुझे स्पर्श नहीं करेगी लेकिन जब श्रीराम का अयोध्या में राज्याभिषेक हो रहा होगा और मैं उनके पीछे सेवक की तरह छत्र लिए खड़ा रहूंगा तब वह मुझे घेरेगी। आपको याद होगा राज्याभिषेक के समय मेरे हाथ से छत्र गिर गया था।
 
अब मैं 14 साल तक अनाहारी कैसे रहा! मैं जो फल-फूल लाता था, आप उसके तीन भाग करते थे। एक भाग देकर आप मुझसे कहते थे कि लक्ष्मण फल रख लो। आपने कभी फल खाने को नहीं कहा, फिर बिना आपकी आज्ञा के मैं उसे खाता कैसे? मैंने उन्हें संभालकर रख दिया। सभी फल उसी कुटिया में अभी भी रखे होंगे। 
 
प्रभु के आदेश पर लक्ष्मणजी चित्रकूट की कुटिया में से वे सारे फलों की टोकरी लेकर आए और दरबार में रख दिया। फलों की गिनती हुई, तो सात दिन के हिस्से के फल नहीं थे।
 
प्रभु ने कहा- इसका अर्थ है कि तुमने सात दिन तो आहार लिया था?
 
लक्ष्मणजी ने सात फल कम होने के बारे बताया कि उन सात दिनों में फल आए ही नहीं...

1. जिस दिन हमें पिताश्री के स्वर्गवासी होने की सूचना मिली, हम निराहारी रहे।
 
2. जिस दिन रावण ने माता का हरण किया, उस दिन फल लाने कौन जाता?
 
3. जिस दिन समुद्र की साधना कर आप उससे राह मांग रहे थे।
 
4. जिस दिन आप इंद्रजीत के नागपाश में बंधकर दिनभर अचेत रहे।
 
5. जिस दिन इंद्रजीत ने मायावी सीता को काटा था और हम शोक में रहे।
 
6. जिस दिन रावण ने मुझे शक्ति मारी।
 
7. और जिस दिन आपने रावण-वध किया।
 
इन दिनों में हमें भोजन की सुध कहां थी। विश्वामित्र मुनि से मैंने एक अतिरिक्त विद्या का ज्ञान लिया था- बिना आहार किए जीने की विद्या। उसके प्रयोग से मैं 14 साल तक अपनी भूख को नियंत्रित कर सका जिससे इंद्रजीत मारा गया।
webdunia
भगवान श्रीराम ने लक्ष्मणजी की तपस्या के बारे में सुनकर उन्हें हृदय से लगा लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लहराते, सुंदर, काले बाल, खोलते हैं दिल का राज