Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खड़ोतिया का जैन तीर्थ

हमें फॉलो करें खड़ोतिया का जैन तीर्थ
ND

इंदौर से 45 किलोमीटर दूर देपालपुर तहसील के ग्राम खड़ोतिया में ऋषभ धर्मचक्र विहार ट्रस्ट द्वारा भव्य जैन तीर्थ का निर्माण किया जा रहा है। पिछले दिनों यहाँ पर नवनिर्मित भव्य जिनालय में 540 वर्ष पुरानी प्रतिष्ठित 'श्री केशरवर्णा आदिनाथ भगवान' की चमत्कारिक व अलौकिक मूर्ति का मंगल प्रवेश समारोह हुआ।

इस अवसर पर भगवान को राजकुमार की तरह सजाया गया था। ट्रस्ट के डॉ. अनिल जैन (बाफना) ने यहाँ बनने वाले आधुनिक धर्मशाला, बगीचों, उपाश्रय आदि के बारे में जानकारी दी।

पंन्यास प्रवर वीररत्नविजयजी की निश्रा में बन रहे इस तीर्थ की धर्मशाला का भूमिपूजन भी इसी शुभ मुहूर्त में हुआ। महाराजश्री ने बताया कि इस तीर्थ का पाँच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव नवंबर में आयोजित होगा। यह तीर्थ मालवा अंचल में विशाल स्वरूप ग्रहण करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi