Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका '1000' ओलंपिक स्वर्णों के एवरेस्ट पर

हमें फॉलो करें अमेरिका '1000' ओलंपिक स्वर्णों के एवरेस्ट पर
, रविवार, 14 अगस्त 2016 (17:31 IST)
रियो डि जेनेरियो। रियो ओलंपिक की पदक तालिका में शीर्ष पर चल रहीं इन खेलों की 'सुपर पॉवर' अमेरिका ने रियो में महिलाओं की तैराकी स्पर्धा के 4x100 मीटर मेडले रिले का स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही ओलंपिक खेलों में अपने 1,000 स्वर्ण पदक पूरे करने की उपलब्धि भी दर्ज कर ली है।
वहीं अमेरिका के स्टार तैराक और ओलंपिक इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी बन गए माइकल फेल्प्स ने पुरुषों की 4x100 मीटर मेडले रिले स्पर्धा में स्वर्ण जीतने के साथ अपने देश अमेरिका के लिए ओलंपिक खेलों का 1001वां स्वर्ण जीतने की उपलब्धि दर्ज कर ली।
 
ओलंपिक खेलों की महाशक्ति अमेरिका ने अपनी महिला टीम के रियो में 4x100 मीटर मेडले रिले में स्वर्ण जीतने के साथ अमेरिका को उसका ओलंपिक खेलों में 1,000वां स्वर्ण पदक दिला दिया। 
 
कैथलीन बेकर, लिली किंग, डैन वोल्मर और सिमोन मैनुएल की टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए यह उपलब्धि दर्ज की। यदि महिला टीम ऐसा नहीं कर पातीं तो यह 1,000वां स्वर्ण दिलाने की उपलब्धि पुरुष टीम के नाम होती।
 
अमेरिकी ओलंपिक समिति (यूएसओसी) के प्रमुख स्कॉट ब्लैकमम ने एक बयान जारी कर कहा कि 1,000 स्वर्ण पदक जीतना हमारे लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और यह बेहतरीन खेल संस्कृति से तैयार की गई टीम अमेरिका की बदौलत संभव हुआ है।
 
उन्होंने बताया कि अमेरिका के कुल 1,000 स्वर्ण पदकों में ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं से 323 स्वर्ण और तैराकी से 246 स्वर्ण शामिल हैं। अमेरिकी टीम इससे पहले रियो ओलंपिक में 977 स्वर्ण पदकों के साथ उतरी थी। (वार्ता) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विवाद को भुलाकर 'ओलंपिक पदक' जीतना चाहेंगे नरसिंह