Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रूठे दिलबर को मनाने के लिए शेर

प्यार भरी शायरी

हमें फॉलो करें रूठे दिलबर को मनाने के लिए शेर
NDND
मान लो तुमसे रूठ जाए कोई
तुम भला किस तरह मनाओगे
-'फिराक' गोरखपुर

न बन पड़ा कोई उज़्रे जफ़ा किसी से तो हाय
अदा वो याद है, घबरा के रूठ जाने की
-फ़ानी' बदायूँन

पहले इसमें इक अदा थी, नाज़ था, अंदाज़ था
रूठना अब तो तेरी आदत में शामिल हो गया
-आग़ा 'शायर'

शिकवा किया था अज़ रहे-उल्फ़त, तंज़ समझकर रूठे हो
हम भी नादिम अपनी ख़ता पर, आओ, तुम भी जाने दो
-'असर' लखनव

मिलती नहीं अभी नज़र, देखते हैं इधर-उधर
मन तो गए हैं वो मगर, दिल में है कुछ ग़ुबार-सा
-'आशिक़' टोंकव

ये गुस्ताख़ी, ये छेड़ अच्छी नहीं है, ऐ दिले-नादाँ
अभी फिर रूठ जाएँगे, अभी वो मन के बैठे हैं
-'दाग'

छेड़ कैसी, बात कहते रूठ जाते हैं 'रियाज़'
इक हँसी हर वक्त हो उनको मनाने के लिए
-रियाज़ ख़ैराबाद

रूठने को तो चले रूठ के हम उनसे भले
मुड़ के तकते थे कि अभी कोई मनाकर ले जाए
-इलाहीबख़्श ख़ाँ 'मारूफ़'

लाए उस बुत को इल्तिजा करके
कुफ़्र टूटा ख़ुदा-ख़ुदा करके
-दयाशंकर 'नसीम'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi