Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दुनिया के संवतों की जानकारी, संक्षिप्त में

हमें फॉलो करें दुनिया के संवतों की जानकारी, संक्षिप्त में
FILE
दुनियाभर में लगभग सैंकड़ों संवत प्रचलित होंगे। उनमें से भी मुश्किल से 50 संवतों को अभी भी महत्व दिया जा रहा होगा। उनमें से भी मुश्किल से 20 संवत पर आधारित दुनिया भर में कैलेंडर निर्मित होते होंगे। जैसे विक्रम संवत, बौद्ध संवत, महावीर संवत, यहूदी संवत, ईस्वी संवत, हिजरी संवत, चीनी संवत, ईरानी संवत, सिख संवत, पारसी संवत आदि।

ईस्वी संन् की आज दिनांक 31 जुलाई 2014 के मान से एक नजर दुनिया भर के संवतों पर...:

*कल्पाब्द : 1972949115 (हिन्दू कालकणना मान अनुसार)
*सृष्टि संवत : 1955885115 (हिन्दू कालकणना मान अनुसार)
*चीनी संवत : 96002312
*पारसी संवत : 189917
*मिस्र संवत : 27668
*तुर्की संवत : 7621
*आदम संवत : 7366
*ईरानी संवत : 6016
*यहूदी संवत : 5775
*श्रीकृष्ण संवत : 5240
*युधिष्‍ठिर संवत : 5115
*कलियुग संवत : 5115
*इब्राहीम संवत : 4454
*कल्की संवत :
*सप्तर्षि संवत :
*मूसा सन् : 3653
*यूनानी सन् : 3587
*रोमन सन् : 2765
*बौद्ध संवत 2589
*वीर निर्वाण संवत : 2541 (महावीर संवत 2609)
*बर्मा सन : 2555
*मलयकेतु : 2326
*श्रीशंकराचार्य : 2294
*पार्थियन : 2261
*विक्रम संवत : 2071
*ईस्वी सन : 2014
*जावा : 1940
*शालिवाहन संवत : 1936
*कलचुरी संवत : 1772
*बलभी संवत 1694
*बांग्ला संवत : 1425
*हर्षाब्द संवत : 1407
*हिजरी सन् : 1435

नोट : उपरोक्त संवत ईस्वी संवत पर आधारित गणना करने निकाले गए हैं। पंचाग से इसके शुद्धिकरण की आवश्यकता है। अत: इसे सिर्फ अनुमानित माना जाए।
- संकलन : अनिरुद्ध जोशी 'शतायु'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi