Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टैक्स सेविंग निवेश अभी बेहतर

फंड्स के एनएवी काफी गिरे, खरीदी का अच्छा वक्त

हमें फॉलो करें टैक्स सेविंग निवेश अभी बेहतर
नई दिल्ली , रविवार, 30 नवंबर 2008 (18:37 IST)
वेतनभोगियों के लिए आयकर बचाने के लिए निवेश के विकल्पों पर विचार करने का वक्त आ गया है। आयकर बचाते हुए निवेश करने के लिहाज से यह सुनहरा वक्त है। इस समय इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) या यूनिट लिंक्ड सेविंग स्कीम (यूलिप) में निवेश का आकर्षक अवसर है।

शेयर बाजार में गिरावट का दौर चल रहा है और शेयरों के दाम काफी घट गए हैं। पिछले तीन महीनों में म्युचुअल फंड्स के एनएवी में भी काफी गिरावट आई है और कुछ तो 50 फीसद तक नीचे चले गए हैं। मौजूदा निवेशकों के लिए निश्चित तौर पर यह अच्छी खबर नहीं है। आयकर कानून की धारा-80 सी के तहत निवेश के विकल्पों में मौजूदा स्तरों पर निवेश का यह बेहतरीन मौका है।

जल्द रिटर्न की उम्मीद : शेयर बाजारों में गिरावट का दौर दिसंबर में समाप्त होने की उम्मीद की जा रही है। विश्व के कई देशों में यह महीना वित्त वर्ष की समाप्ति का भी होता है। भारत में भी वित्तीय स्थितियाँ सुधारने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बहुत-से कदम उठाए हैं। सीआरआर और एलएलआर में कटौती की गई है। इसके परिणामस्वरूप अभी कम दाम पर खरीदे गए बॉण्ड्स, यूनिट्स जल्द ही अच्छा रिटर्न हासिल करने की उम्मीद कर सकते हैं।

तरलता सामान्य होने की उम्मीद : देश में तरलता की स्थिति दो से तीन महीनों में सामान्य हो जाने की उम्मीद की जा रही है। महँगाई की दर पिछले तीन सप्ताह से लगातार घटती जा रही है, ऐसे में केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में और कटौती कर सकते हैं जिससे कॉर्पोरेट सेक्टर को कर्ज जुटाने में आसानी होगी। इससे घरेलू माँग को भी बढ़ावा मिलेगा।

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स (ईएलएसएस) फंड विशेष ओपन एंडेड इक्विटी फंड है। इसमें निवेश कर के भी धारा 80 सी के तहत आयकर बचाया जा सकता है।

ईएलएसएस ओपन एंडेड स्कीम : अन्य इक्विटी फंड में धारा-80 सी के तहत कर लाभ नहीं मिलता। ईएलएसएस में वर्ष के किसी भी समय निवेश किया जा सकता है। इसमें किए निवेश की लॉक इन अवधि उस दिन से शुरू होती है, जब निवेश किया जाता है। यदि वर्तमान में नकदी मौजूद है तो इसे ईएलएसएस में निवेश कर लाभ लिया जा सकता है। ऐसा कर मार्च में कर बचाने के लिए निवेश की चिंता से भी मुक्त हो सकते हैं। (नईदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi