Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स में 169 अंक की गिरावट

हमें फॉलो करें सेंसेक्स में 169 अंक की गिरावट
मुंबई (भाषा) , मंगलवार, 8 अप्रैल 2008 (19:32 IST)
एशियाई और यूरोपीय बाजारों के रुझानों के अनुरूप सेंसेक्स मंगलवार को 169 अंक गिर गया। शुरुआती नुकसान से उबरते हुए तीस शेयर आधारित सेंसेक्स 169.46 अंक या 1.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 15587.62 पर आ गया।

दिन के कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 15479.42 पर जा पहुँचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 51.55 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 4709.65 पर जा पहुँचा।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) चुनिन्दा लिवाली से बाजार शुरुआती नुकसान से उबर गया। एफआईआई ने सात अप्रैल को इक्विटी में शुद्ध लिवाली की।

कारोबारियों ने बताया कि एशियाई और यूरोप के बाजारों में गिरावट घरेलू बाजार पर असर दिखा गयी। एशियाई बाजारों में एक से डेढ़ प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। यूरोपीय बाजार भी कमजोर खुले।

कारोबारियों ने बताया कि निवेशकों की उम्मीद अब कंपनियों के तिमाही परिणामों पर निर्भर हैं। पूँजी, माल कंपनी, एलएंडटी के शेयरों में 5.09 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अन्य जिन शेयरों में गिरावट आई उनमें टाटा स्टील, विप्रो, इन्फोसिस, जयप्रकाश एसोसिएट्स, हिन्द यूनीलीवर, रैनबैक्सी और ग्रासिम के शेयर शामिल हैं।

इन्फोसिस टेक के नेतृत्व में आईटी शेयरों में नुकसान दर्ज किया गया। भेल के शेयरों में 4.67 प्रतिशत की तेजी आई। भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी बढ़त दर्ज हुई।

बीएसई में 1393 शेयर लाभ और 1210 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। कारोबार का आकार भी सुधरकर 5145.99 करोड़ रुपए हो गया। सोमवार को यह 4969.92 करोड़ रुपए था। भेल एलएंडटी रिलायंस पॉवर और रिलायंस कैपिटल के शेयरों में काफी अच्छा कारोबार दर्ज किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi