Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 95 अंक टूटा

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 95 अंक टूटा
मुंबई (वार्ता) , गुरुवार, 10 अप्रैल 2008 (17:05 IST)
बैंकिंग, आईटी, रियलिटी, ऑटोमोबाइल और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहने से देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख रहा। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 95 तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में 15 अंक निकल गए।

कारोबारियों का कहना है कि फिलहाल जो स्थिति है, उसमें यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि बाजार को किस दिशा में जाना है। प्रतिभूति लेन-देन कर को घटाने की चर्चा है। देश में मुद्रास्फीति के साप्ताहिक आँकड़े कल जारी होने हैं, इस पर भी निगाहें टिकी हुई हैं।

सत्र के प्रारंभ से ही बाजार बिकवाली के दबाव में था। हालाँकि सत्र में इसमें कुछ सुधार दिखा किंतु यह तेजी अंत तक बरकरार नहीं रह पाई। बीएसई सेंसेक्स कल के 15790.51 अंक की तुलना में 15754.87 अंक पर नीचा खुला और ऊपर में 15953.54 तथा नीचे में 15655.20 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर कुल 95.41 अंक अर्थात 0.60 प्रतिशत के नुकसान से 15695.10 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई का निफ्टी 15 अंक बढ़कर 4733 अंक रह गया। बीएसई के मिडकैप और स्माल कैप में क्रमश: 7.45 तथा 89.95 अंक का सुधार हुआ। एफएमसीजी, आईटी, रियलिटी, ऑटोमोबाइल और बैंकेक्स में नुकसान दिखा।

बीएसई में सत्र के दौरान 2730 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। सेंसेक्स में गिरावट के बावजूद मझौली और लघु कंपनियों के शेयरों को मिले समर्थन से रुख सकारात्मक रहा। इनमें से आधे से अधिक 62.75 प्रतिशत अर्थात 1713 के शेयरों में लाभ 34.76 प्रतिशत अथवा 949 में नुकसान और स्थिरता रही।

नुकसान वाले शेयरों में निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक सवा चार प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसमें 800.95 रुपए पर 35.55 रुपए निकल गए। औषधि कंपनी रैनबैक्सी लैबोरट्रीज का शेयर 450.65 रुपए पर 4.20 प्रतिशत अर्थात पौने बीस रुपए नीचे आया।

एचडीएफसी बैंक, जयप्रकाश एसोसिएट्स, भारती एयरटेल, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, रिलायंस कम्युनीकेशंस, एसबीआई, इन्फोसिस टेक्नोलोजीस, डीएलएफ, सिप्ला लिमिटेड, टाटा मोटर्स, विप्रो लिमिटेड, एचडीएफसी, ओएनजीसी, सत्यम कंप्यूटर, एनटीपीसी, एसीसी, भेल और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर सेंसेक्स के घाटे वाले शेयरों में शामिल थे।

फायदे वाली श्रेणी में रिलायंस एनर्जी का शेयर 1253.35 रुपए पर 6.50 प्रतिशत अर्थात 76.45 रुपए बढ़ गए। सूचना प्रौद्योगिकी वर्ग की अग्रणी टीसीएस का शेयर 900.75 रुपए पर पौने तीस प्रतिशत अर्थात 24.10 रुपए बढ़ गए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एल एंड टी, अम्बूजा सीमेंट, टाटा स्टील, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, मारुति सुजूकी, हिंडाल्को और आईटीसी के शेयर सेंसेक्स के फायदे वाले अन्य शेयर थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi