Share Market Today: फिर गिरे भारतीय शेयर बाजार, अदाणी ग्रुप के शेयरों में हाहाकार
ब्रेंट क्रूड वायदा 72.99 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर
Share bazaar News: अदाणी समूह (Adani Group) के शेयरों में भारी गिरावट और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। एशियाई बाजारों में कमजोर रुख से भी शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 468.17 अंक की गिरावट के साथ 77,110.21 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 179.75 अंक फिसलकर 23,338.75 अंक पर रहा।
ALSO READ: Share bazaar: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, Sensex 157 और Nifty 64 अंक फिसला
अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 10 प्रतिशत की गिरावट आई। इसकी मुख्य वजह उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिका में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगना रही। अदाणी पर भारतीय उपमहाद्वीप में सौर परियोजनाओं के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत देने और यह बात अमेरिकी निवेशकों से छिपाने का आरोप है।
ALSO READ: कैसी रही शेयर बाजार में स्विगी की लिस्टिंग?
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस सहित अदाणी समूह की अन्य कंपनियों के शेयरों में भी शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट आई। भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स के शेयर भी नुकसान में रहे। इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टेक महिंद्रा के शेयर में तेजी आई।
ब्रेंट क्रूड वायदा 72.99 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.99 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पिछले कारोबारी सत्र में बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,411.73 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta