Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जीडीपी आंकड़ों से पहले सेंसेक्स 53 अंक चढ़ा

हमें फॉलो करें जीडीपी आंकड़ों से पहले सेंसेक्स 53 अंक चढ़ा
मुंबई , गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (18:27 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को उतार-चढ़ावभरे कारोबार में 53 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के शुक्रवार को आने वाले तिमाही आंकड़ों से पहले भेल, हिंडाल्को व इन्फोसिस के शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स में लाभ दर्ज हुआ। इसके अलावा 2 दिसंबर को रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा आनी है।

ब्रोकरों ने कहा कि डेरिवेटिव अनुबंधों के मासिक निपटान की वजह से लिवाली गतिविधियों को समर्थन मिला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28,397.80 अंक पर ऊपर खुलने के बाद इस स्तर पर कायम नहीं रह सका और दिन के निचले स्तर 28,307.58 अंक पर आ गया।

हालांकि विदेशी कोषों व खुदरा निवेशकों की अंतिम घंटे में लिवाली से बाजार को मदद मिली और अंत में यह 52.72 अंक या 0.19 प्रतिशत के लाभ से 28,438.91 अंक पर बंद हुआ। इसने कारोबार के दौरान 28,498.30 अंक का उच्च स्तर भी छुआ। बुधवार को सेंसेक्स 48.14 अंक चढ़ा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लिवाली-बिकवाली के दौर के बीच अंत में 18.45 अंक या 0.22 प्रतिशत के लाभ से 8,494.20 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह ऊपर 8,506.75 तथा नीचे 8,456.35 अंक तक गया था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में भेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा पावर, हिंडाल्को, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, सिप्ला तथा डॉ. रेड्डीज लाभ में रहे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi