Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेंसेक्स 106 अंक चढ़ा

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 106 अंक चढ़ा
मुंबई , सोमवार, 2 दिसंबर 2013 (19:49 IST)
FILE
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 106.08 अंक बढ़कर करीब एक महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ। दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर तथा नवंबर का विनिर्माण आंकड़ा अनुमान से बेहतर रहने से बाजार में तेजी का रुख रहा।

यह लगातार तीसरा कारोबारी दिवस है जब बाजार में तेजी आई है। स्वास्थ्य, पूंजीगत वस्तुओं, बैंकिंग तथा धातु क्षेत्र के शेयरों की अगुवाई में यह तेजी आई। आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एल एंड टी ने सेंसेक्स में तेजी लाने में मदद की वहीं ओएनजीसी तथा हिन्‍दुस्तान यूनिलीवर में गिरावट से तेजी पर कुछ अंकुश लगा। जिंदल स्टील, विप्रो तथा भेल सर्वाधिक लाभ में रहे।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कमजोर खुला और 20,770.51 से 20,941 के दायरे में रहा। अंत में 106.08 अंक या 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,898.01 अंक पर बंद हुआ। तीन दिन में सेंसेक्स 477 अंक से अधिक चढ़ चुका है। पांच नवंबर के बाद सेंसेक्स का यह उच्च स्तर है। उस समय यह 20,974.79 अंक पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 41.75 अंक यानी 0.68 प्रतिशत बढ़कर 6,217.85 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज का एसएक्स 40 भी 31.27 अंक चढ़कर 12,375.27 अंक पर बंद हुआ।

बोनांजा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, जीडीपी वृद्धि अनुमान से बेहतर रहने तथा नवंबर के विनिर्माण आंकड़ों में सुधार से बाजार धारणा को मजबूती मिली। आर्थिक वृद्धि दर दूसरी तिमाही में 4.8 प्रतिशत रही। इससे पूर्व तिमाही में यह 4.4 प्रतिशत थी।

विनिर्माण क्षेत्र के लिए एचएसबीसी के उद्योगों की खरीदारी से जुड़े एचएसबीसी इंडिया मैनुफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) नवंबर में 49.6 से बढ़कर 51.3 हो गया। आर्डर तथा उत्पादन में वृद्धि से यह सुधार देखने को मिला। विनिर्माण पीएमआई जुलाई के बाद पहली बार 50 से ऊपर गया है और यह सात महीने में सबसे ऊंचा है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा।

सिंगापुर, हांगकांग तथा ताइवान में तेजी रही जबकि चीन, दक्षिण कोरिया तथा जापान के बाजारो में में गिरावट का रुख रहा। यूरोप में फ्रांस तथा ब्रिटेन में गिरावट का रुख रहा जबकि जर्मनी के शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली।

घरेलू बाजार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 लाभ में रहे। इसमें सन फार्मा (4.09 प्रतिशत), जिंदल स्टील (4.01 प्रतिशत), विप्रो (2.24 प्रतिशत) तथा लार्सन एंड टूब्रो (2.22 प्रतिशत) तथा भेल (2.05 प्रतिशत) शामिल हैं। वहीं हिन्‍दुस्तान यूनिलीवीर (1.88 प्रतिशत), ओएनजीसी (1.54 प्रतिशत), गेल इंडिया (1.42 प्रतिशत) तथा मारुति सुजुकी (0.96 प्रतिशत) में गिरावट आई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi