दिग्गज सितारों को अनुबंधित करने में जुटी रियल मैड्रिड ने काका तथा क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद अब वेलेंसिया के स्ट्राइकर डेविड विला को 34 मिलियन पौंड (269 करोड़ रुपए) में अनुबंधित करना तय कर लिया है।
स्पेनिश अखबार मरसा ने रियल तथा वेलेंसिया के सूत्रों के हवाले से बताया कि दोनों क्लब इस ट्रांसफर की आधिकारिक घोषणा करने से पहले अनुबंध को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
रियल मैड्रिड इस सप्ताह काका को 56 मिलियन पौंड (453 करोड़ रु.) में अनुबंधित कर चुका है और मैनचेस्टर यूनाइटेड से क्रिस्टियानो रोनाल्डो को 80 मिलियन पौंड (625 करोड़ रुपए) में ट्रांसफर कराने के अनुबंध को अंतिम रूप दे रहा है। इस प्रकार रियल मैड्रिड इस सप्ताह कुल 170 मिलियन पौंड की राशि खर्च कर देगा।
रियल मैड्रिड के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पैरेज ने खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त के लिए 170 मिलियन पौंड का बजट रखा था, ताकि उनकी विशिष्ट टीम अगले सत्र में परंपरागत प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना को पछाड़ सके।
यूरो 2008 के शीर्ष स्कोरर विला ने ला लीगा में इस सत्र में कुल 28 गोल दागे हैं लेकिन वेलेंसिया को वित्तीय संकट से उबरने के लिए अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर मैदान में उतरना होगा। रियल मैड्रिड की निगाहें चेल्सी के रक्षक एश्ले कोल पर भी लगी हुई हैं।