विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने मिसकोल्स रैपिड शतरंज में पाँचवीं बाजी जीतकर और छठी बाजी ड्रॉ कराकर हंगरी के ग्रैंडमास्टर पीटर लेको को 4-2 की बढ़त हासिल कर ली है।
अब केवल दो बाजियाँ बची हैं और आनंद को खिताब के लिए केवल एक बाजी ड्रॉ करवानी है। विश्व चैंपियन सातवीं बाजी सफेद मोहरों से खेलेंगे और ड्रॉ होने पर उनके नाम पर मिसकोल्स का पहला खिताब भी जुड़ जाएगा।
आनंद ने पाँचवीं बाजी काले मोहरों के साथ ग्रुनफेल्ड डिफेंस अपनाकर जीती। लेको एक बार ड्रॉ की स्थिति में थे लेकिन लंबी खिंची बाजी में आखिर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
आनंद छठी बाजी में सफेद मोहरों से खेल रहे थे जिसमें उन्हें सेमी स्लैव डिफेंस का सामना करना पड़ा। दोनों खिलाड़ी 53 चाल के बाद यह बाजी ड्रॉ करवाने पर सहमत हो गए।