Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा आज से

हमें फॉलो करें इंदौर में राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा आज से
इंदौर (वार्ता) , मंगलवार, 10 फ़रवरी 2009 (00:08 IST)
मध्यप्रदेश बैडमिंटन ंगठन के तत्वावधान में यहाँ नौ दिवसीय 64वीं इंटर स्टेट इंटर जोनल तथा 73वीं सीनियर राष्ट्रीय बैटमिंटन स्पर्धा का आयोजन 10 फरवरी से शुरू हो रही है। 18 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में चार लाख रुपए की राशि दाँव पर होगी।

आयोजन समिति के सचिव अनिल चौघुले ने सोमवार को बताया स्पर्धा के दौरान विश्व स्तर पर धूम मचाने वाली साइना नेहवाल, तृप्ति मुरमुंडे, वर्तमान राष्ट्रीय महिला युगल विजेता ज्वाला गुट्टा व श्रुति कुरियन, अनूप श्रीधर, चेतन आनंद, रूपेश कुमार, सानवे थामस, अरविंद भट्ट, आनंद पवार, वी. डिज्जु और पी. कश्यप अपना प्रदर्शन करेंगे।

64वीं इंटर स्टेट इंटर जोनल चैम्पियन शिप स्पर्धा में गत विजेता पैटोलियम स्पोर्ट्स पंजाब, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र, असम और बीएसएनएल एवं रेलवे की टीमें महिला वर्ग में तथा पुरुष वर्ग में पंजाब, दिल्ली, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और एयर इंडिया की टीमें शिरकत करेंगी।

स्पर्धा में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रकाश पादुकोण और पुलेला गोपीचंद के अलावा पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोमेनघोष, पार्थो गांगुली, दिनेश खन्ना, मधुमिता विष्ट व सीमा भंडारी आदि मौजूद रहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi