ओलिम्पियन जितेंदर कुमार (54 किलो) और जय भगवान (60 किलो) चीन के झुहाइ में चल रही एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुँच गए हैं। जितेंदर ने बीजिंग ओलिम्पिक के क्वार्टर फाइनल तक पहुँचे थाईलैंड के सी. बुटडी को रोमांचक मुकाबले में हराया।
तीन दौर के बाद स्कोर 4.4 था और काउंटबैक के बाद भी यह 4.4 ही रहा, लेकिन पाँच में से तीन जज ने जितेंदर को विजयी घोषित किया।
जितेंदर ने जीत के बाद कहा मैं पहले दो दौर में आगे चल रहा था, लेकिन आखिरी दौर में वे काफी आक्रामक हो गए। स्कोर टाई होने के बाद मैं तनाव में था, लेकिन बेहतर प्रदर्शन के आधार पर मुझे विजयी घोषित किए जाने के बाद मैंने राहत की साँस ली।
हरियाणा के इस 22 वर्षीय मुक्केबाज का सामना अब मंगोलिया के ई. इडेरकू से होगा। जितेंदर ने कहा मैंने उसे देखा नहीं है। कोचों ने उनके मुकाबलों को बारीकी से देखा है और उसके मुताबिक रणनीति बनाई जाएगी।
इस बीच लाइटवेट वर्ग में जय भगवान ने थाईलैंड के एडी सेलम को एकतरफा मुकाबले में 7.0 से हराया। अब उनका सामना स्थानीय मुक्केबाज हू कियान शून से होगा। जय ने मुकाबले के बाद कहा स्कोरलाइन से पता नहीं चलेगा, लेकिन वे काफी कठिन प्रतिद्वंद्वी थे।
ओलिम्पिक काँस्य पदक विजेता विजेंदरसिंह का सामना मंगलवार को उजबेकिस्तान के एटोव एबोस से होगा, वहीं युवा विश्व चैम्पियन टी. ननाओसिंह (48 किलो) को पहले दौर में बाय मिला है।
अब वे कल क्वार्टर फाइनल में उतरेंगे। छोटेलाल यादव (57 किलो) और जगतसिंह (69 किलो) भी कल अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।