Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

निशानेबाजी में भारत ने जीता कांस्य पदक

हमें फॉलो करें निशानेबाजी में भारत ने जीता कांस्य पदक
इंचियोन , सोमवार, 22 सितम्बर 2014 (13:03 IST)
इंचियोन। निशानेबाजों ने 17वें एशियाई खेलों में भारत की झोली में पदक गिराने का सिलसिला जारी रखा और सोमवार को हिना सिद्धू, राही सरनोबत और अनिसा सैयद की तिकड़ी ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया।

हिना (572), अनिसा (577) और राही (580) ने कुल 1729 का स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया। चीन ने 1747 स्कोर करके रजत पदक जीता जबकि मेजबान दक्षिण कोरिया ने 1748 अंक के साथ स्वर्ण अपने नाम किया।

दक्षिण कोरियाई टीम में जांगमी किम (584), जंगाइ कवाक (583) और जंगियून ली (581) शामिल थे। अनिसा और राही ने रैपिड फायर में अच्छा प्रदर्शन किया जबकि हिना ने पिछले दौर में अच्छे अंक बनाए।

अनिसा ने कहा कि हम पर काफी दबाव था, क्योंकि हमें पता था कि मुझे और राही को रैपिड फायर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा चूंकि हिना इस प्रारूप के लिए नई है।

उन्होंने कहा कि यह एशियाई खेलों में मेरा पहला पदक है और मैं बहुत कुछ हूं वरना लोग कहते कि रैपिड फायर विशेषज्ञ होने के बावजूद हम कुछ नहीं कर पाए। वहीं 10 मीटर एयर राइफल टीम में अयोनिका पाल, अपूर्वी चंदेला और राज चौधरी की तिकड़ी छठे स्थान पर रही।

दुनिया की 8वें नंबर की निशानेबाज अयोनिका ने 417-7 का स्कोर किया लेकिन अपूर्वी चंदेला (413-8) और राज चौधरी (407-6) अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी। उनका कुल स्कोर 1239-1 रहा जिससे वे 6ठे स्थान पर रहे।

चीन की सिलिंग यि, बिनबिन झांग और लियूक्सी वू ने 1253-8 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि ईरान की नजमेह खेदमती, नरजेस ए इमामगोलाइनजाद और इलाहेह अहमदी की टीम को रजत पदक मिला। कोरिया की किम सियोला, किम गोएनम और मीरा जियोंग ने कांस्य पदक जीता।

विश्व कप में कांस्य और ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वॉली अयोनिका ने 10 मीटर राइफल व्यक्तिगत फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन 101-9 के स्कोर के साथ 7वें स्थान पर रही।

पहली सीरीज के बाद वह 30-8 स्कोर करके संयुक्त तीसरे स्थान पर थी लेकिन अगले में 61-4 के स्कोर के साथ 6ठे पायदान पर खिसक गई। वह तीसरी सीरिज के बाद संयुक्त 6ठे स्थान पर रही। चौथी सीरीज के बाद वह 9-7 और 10-5 का स्कोर करके स्पर्धा से बाहर हो गई।

ईरान ने पहले 2 स्थानों पर कब्जा किया। खेदमती ने स्वर्ण और नरजेस ने रजत पदक अपने नाम किया। चीन की झांग को कांस्य मिला। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi