फोर्स इंडिया के एड्रियन सुतिल तुर्की ग्राँप्री में 17वें स्थान पर रहे जबकि टीम के उनके अधिक अनुभवी साथी जियानकार्लो फिसिचेला को तकनीकी खराबी के कारण रेस के बीच से हटना पड़ा।
मोनाको में फोर्स इंडिया के लिए पहला अंक बनाने के करीब पहुँचे फिसिचेला को चौथे लैप के बाद ही तकनीकी समस्या के कारण बाहर होना पड़ा।
ड्राइवरों की विश्व चैम्पियनशिप में सबसे आगे चल रहे ब्रिटेन के जेनसन बटन ने आसान जीत के साथ अपनी बढ़त को 20 अंक से अधिक का कर दिया। ब्राउन जीपी के इस 29 वर्षीय ड्राइवर ने इस सत्र में सात रेसों में छठी जीत दर्ज की। यह उनकी कुल सातवीं जीत है।
बटन के लगातार चौथी जीत के बाद 61 अंक हो गए हैं जबकि ब्राजील के उनके साथी ड्राइवर रुबेन्स बारीकेलो उनसे 26 अंक पीछे दूसरे स्थान पर हैं। ब्राउन टीम भी 96 अंक के साथ कंस्ट्रकटर चैम्पियनशिप में चोटी पर चल रही है।
पोल पोजीशन से शुरुआत करने वाले जर्मनी के सबेस्टियन वेटल तीसरे जबकि रेड बुल टीम के उनके साथी ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर दूसरे स्थान पर रहे। टोयोटा के इटली के ड्राइवर जार्नो ट्रूली चौथे जबकि विलियम्स के जर्मनी के ड्राइवर निको रोसबर्ग पाँचवें स्थान पर रहे।