संदीप, नमित बहादुर, शिव थापा और विकास खत्री ने सुनिश्चित कर दिया है कि वे आर्मेनिया में चल रही विश्व जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप से खाली हाथ नहीं लौटेंगे लेकिन कल मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल में उनकी राह आसान नहीं होगी।
भले ही कल की बाउट का परिणाम कुछ भी हो भारत को चार पदक मिलने निश्चित हैं, जो इस प्रतियोगिता में देश का अब का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा, लेकिन कल तय हो जाएगा कि किसे कौन सा पदक मिलेगा।
वर्ष 2007 में पिछली प्रतियोगिता में भारत ने दो स्वर्ण और एक रजत अपने नाम किया था।
संदीप (46 किग्रा) का सामना उज्बेकिस्तान के जावलोनबेक इश्मातोव से जबकि नमित (50 किग्रा) का मुकाबला कजाखस्तान के तलगट बर्टुलोव से होगा।
शिव (52 किग्रा) की भिड़ंत कजाखस्तान केयेरबोलाट साईदालियेव से, जबकि विकास (54 किग्रा)का भिड़ंत क्यूबा के यूनियर इर्नेस्टो वाल्डेस बोलेरी से होगी।