Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विकास ठाकुर ने भारोत्तोलन में रजत पदक जीता

हमें फॉलो करें विकास ठाकुर ने भारोत्तोलन में रजत पदक जीता
ग्लास्गो , मंगलवार, 29 जुलाई 2014 (10:18 IST)
FILE
ग्लास्गो। युवा विकास ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष 85 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता जिससे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय भारोत्तोलकों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा।

ठाकुर ने स्नैच में 150 जबकि क्लीन एवं जर्क में 183 किग्रा वजन उठाया। उन्होंने कुल 333 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीता।

न्यूजीलैंड के रिचर्ड पेटरसन ने कुल 335 किग्रा (151 और 184) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। कनाडा के पास्कल प्लोमोंडोन ने भी 333 किग्रा (151 और 182) वजन उठाया लेकिन उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। ठाकुर ने शरीर का वजन कम होने के कारण रजत पदक हासिल किया।

पेटरसन क्लीन एवं जर्क में अपने दूसरे प्रयास में 184 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहे थे लेकिन तनाव भरी स्थिति में उन्होंने तीसरे प्रयास में सफलतापूर्वक यह वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।

अगर पेटरसन अपने तीसरे प्रयास में भी नाकाम रहते तो ठाकुर को स्वर्ण पदक मिल जाता लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारतीय भारोत्तोलक को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

स्नैच में ठाकुर ने 142 किग्रा से शुरुआत की और फिर अपने अगले प्रयासों में 147 और 150 किग्रा वजन उठाने में सफल रहे।

पिछले साल की राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के विजेता पेटरसन ने 147 किग्रा से शुरुआत की और फिर 151 किग्रा वजन उठाया। वह 154 किग्रा के प्रयास में विफल रहे। राष्ट्रमंडल चैम्पिनयनशिप में दूसरे स्थान पर रहे 20 वर्षीय ठाकुर ने क्लीन एवं जर्क में अपने पहले प्रयास में 179 किग्रा वजन उठाया। ठाकुर इसके बाद दूसरे सफल प्रयास के साथ शीर्ष पर पहुंचे। कनाडा के पास्कल हालांकि 182 किग्रा वजन उठाकर शीर्ष पर पहुंच गए।

ठाकुर ने हालांकि अपने अंतिम प्रयास में 183 किग्रा वजन उठाकर पास्कल की बराबरी कर ली और शीर्ष पर पहुंचे लेकिन पेटरसन ने उनकी उम्मीदें तोड़ दी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi