Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

साइना, सिंधु क्वार्टर फाइनल में

हमें फॉलो करें साइना, सिंधु क्वार्टर फाइनल में
सिडनी , गुरुवार, 26 जून 2014 (23:26 IST)
FILE
सिडनी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने गुरुवार को यहां अपने महिला एकल के दूसरे राउंड के मुकाबलों में आसान जीत से 7,50,000 डॉलर इनामी राशि के स्टार ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि पुरुष एकल और पुरुष युगल स्पर्धा दोनों में भारतीय अभियान खत्म हो गया।

उम्मीद के मुताबिक दुनिया की 8वें नंबर की खिलाड़ी साइना ने हमवतन पीसी तुलसी को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-15 से शिकस्त दी, वहीं 8वीं वरीयता प्राप्त सिंधु को थाईलैंड की निचाओन जिंदापोन को 21-13, 21-7 से हराने में महज 31 मिनट लगे।

शुरुआती गेम में दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ शानदार शाट जमाए, तुलसी ने अपने से कहीं ज्यादा अनुभवी और मशहूर हमवतन खिलाड़ी साइना को अच्छी चुनौती दी।
साइना ने 3-0 की बढ़त बनाई, जिसे तुलसी ने जल्द ही 3-3 से बराबरी पर ला दिया।
इसके बाद 15-15 के स्कोर तक मुकाबला बराबरी का रहा, लेकिन ओलंपिक कांस्य पदकधारी साइना ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में 6ठी वरीय साइना ने दबदबा बनाते हुए जीत दर्ज की।

अब साइना अंतिम 8 चरण में जापान की इरिको हिरोसे से भिड़ेंगी। सिंधु का सामना अब क्वार्टर फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन से होगा। दुनिया के 77वें नंबर के खिलाड़ी बी. साई प्रणीथ 1 घंटे तक चले मुकाबले में 6ठे वरीय चीन के झेंगमिंग वांग से 15- 21, 21-8, 19-21 से हार गए।

पुरुष युगल में बची हुई दोनों भारतीय जोड़ियां हारकर बाहर हो गईं। एलविन फ्रांसिस और अरुण विष्णु ताइपे के ली शेंग मुआ और साई चिया सिन की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से दूसरे राउंड में 18-21, 9-21 से पराजित हो गए।

प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवालकर कोरिया के सुंग हुन को और बाएक चोएल शिन से 13-21, 19-21 से हार गए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi