Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेमीफाइनल में हारे साई प्रणीत

हमें फॉलो करें सेमीफाइनल में हारे साई प्रणीत
हनोई (वियतनाम) , रविवार, 1 अप्रैल 2012 (18:44 IST)
चौथी वरीयता प्राप्त भारत के बी. साई प्रणीत तथा तरुण कोना और अरुण विष्णु की सातवीं सीड जोड़ी को हनोई वियतनाम इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमशः पुरुष एकल और पुरुष युगल के सेमीफाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

साई प्रणीत को शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंगापुर के जी लियांग डेरेक वांग के खिलाफ एक घंटे तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-19, 17-21, 19-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम जीतकर अच्छी शुरुआत की लेकिन वह अगले दो गेम में हारकर खिताब की होड़ से बाहर हो गए।

भारतीय खिलाड़ी ने अपने सेमीफाइनल तक के सफर में मलेशिया के गियाप चिन गोह को 21-19, 21-11 से, सिंगापुर के यी चई न्गो को 21-16, 21-19 से, चीनी ताइपे के हान चोऊ चू को 21-15, 21-18 और थाईलैंड के थम्मासिन सिथिकोम को 21-15, 21-15 से शिकस्त दी थी।

इस बीच पुरुष युगल में तरुण और अरण को इंडोनेशिया के रिकी करंडा सुवार्दी और मोहम्मद यूलिनुहा की गैर वरीय जोडी के हाथों 16-21, 22-24 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi