Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब सिर्फ शौकिया निशानेबाजी करूंगा : अभिनव बिंद्रा

हमें फॉलो करें अब सिर्फ शौकिया निशानेबाजी करूंगा : अभिनव बिंद्रा
इंचियोन , मंगलवार, 23 सितम्बर 2014 (18:36 IST)
इंचियोन। एशियाई खेलों में मंगलवार को दो कांस्य जीतकर अपने पेशेवर करियर को अलविदा कहने वाले भारत के इकलौते ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कहा कि अब से वे सिर्फ शौकिया निशानेबाजी करेंगे। 
 
एशियाई खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम कांस्य के बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में पहली बार कांसे का तमगा जीतने वाले बिंद्रा ने कल के अपने ट्वीट के बारे में कहा, वह ट्वीट काफी आसान था। मुझे समझ में नहीं आता कि किस बात का कन्फ्यूजन है। 
 
उन्होंने कहा, मैं 20 साल से पेशेवर निशानेबाज हूं जिसमें मैंने निशानेबाजी के अलावा कुछ नहीं किया, लेकिन कल से मैं सिर्फ शौकिया निशानेबाजी करूंगा और हफ्ते में दो बार अभ्‍यास करूंगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह आवेग में आकर लिया गया फैसला नहीं है बल्कि काफी सोच-समझकर उन्होंने यह तय किया है। 
 
उन्होंने कहा, यह अचानक लिया गया फैसला नहीं है। मुझे नहीं पता कि मैं शौकिया तौर पर कैसा प्रदर्शन करूंगा क्योंकि मैं हमेशा से ऐसा निशानेबाज रहा हूं जिसने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। रियो ओलंपिक के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, मैंने अभी उसका जवाब दिया। मैं रियो ओलंपिक के बारे में क्या कह सकता हूं। यह पूछने पर कि क्या यह उनका आखिरी बड़ा टूर्नामेंट है, उन्होंने कहा, शायद, पता नहीं।  
 
बीजिंग ओलंपिक 2008 में ऐतिहासिक स्वर्ण जीतने वाले बिंद्रा को रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, मैं घरेलू ट्रायल में भाग लूंगा और देखूंगा कि टीम में जगह बना पाता हूं या नहीं। यदि मैं उस स्तर पर प्रदर्शन कर सका तो सिर्फ विश्व कप में भाग लूंगा। 
 
उन्होंने कहा, मैं 620 का स्कोर करके विश्व कप में नहीं खेलना चाहता। यदि आज की तरह प्रदर्शन कर सका तो ही प्रयास करूंगा अन्यथा यह मौका किसी दूसरे को दे दूंगा। उन्होंने कहा कि वे एशियाड में अपने प्रदर्शन और नतीजे से खुश हैं। 
 
उन्होंने कहा, राहत की कोई बात नहीं है। मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। मैं राहत महसूस नहीं कर रहा हूं बल्कि खुश हूं। मैंने फाइनल्स में अच्छे निशाने लगाए और काफी मेहनत की थी। बिंद्रा ने कहा, मैं अपनी उपलब्धि से खुश हूं। निशानेबाजी में कुछ भी पहुंच के दायरे में नहीं होता। 
 
उन्होंने कहा, इस खेल में ऐसा ही होता है। अगर आप निशानेबाजी ज्यादा देखेंगे तो और बेहतर ढंग से इसे समझ सकेंगे।  उन्होंने कहा कि अब एशियाई खेल अतीत की बात हो गई और वे आज घर लौट रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा, मैं थका हुआ हूं और कुछ खाना चाहता हूं। मैं घर जाना चाहता हूं और आज घर लौट जाऊंगा।  मेरे लिए खेल खत्म हो चुके हैं और अब टीवी पर इसे देखूंगा।  
 
बिंद्रा ने कहा कि उन्होंने ट्वीट इसलिए किया ताकि लोग उनकी भावनाओं को जान सकें।  उन्होंने कहा, मैं लोगों को अपनी भावनाओं से अवगत कराना चाहता था।  आप लोग शिकायत करते हैं कि मैं बात नहीं करता और यहां मैंने सूचना दी तो भी समस्या है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi