Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अंजू बॉबी जॉर्ज बनीं टॉप्स की चेयरपर्सन

हमें फॉलो करें अंजू बॉबी जॉर्ज बनीं टॉप्स की चेयरपर्सन
नई दिल्ली , बुधवार, 25 नवंबर 2015 (14:45 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय लंबी कूद महिला खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज को टार्गेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) योजना का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।

केंद्रीय खेल मंत्रालय ने मंगलवार को अंजू को इस जिम्मेदारीभरे पद पर नियुक्त किया। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली था।

पेरिस में वर्ष 2003 में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली अंजू दिसंबर के पहले सप्ताह में पदभार संभालेंगी।

अंजू फिलहाल टॉप्स की पहचान समिति (आइडेंटिफिकेशन) की सदस्य हैं जिस समिति में उनके साथ राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं। टॉप्स योजना रियो ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की तैयारियों पर ध्यान देती है तथा उन्हें सरकार की ओर से समर्थन देती है।

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित 38 वर्षीय अंजू ने कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं उम्मीद करती हूं कि मैं भारतीय एथलीटों को सहयोग कर सकूं और उनकी रियो ओलंपिक में पदक की उम्मीदों को पूरा करने में कुछ मदद कर सकूं।उन्होंने कहा कि एक एथलीट होने के नाते मैं उनकी समस्याओं, उनके अभ्यास और समय की कीमत को समझती हूं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi