Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चंदगीराम गोल्ड कप कुश्ती सितारे पहलवान

हमें फॉलो करें चंदगीराम गोल्ड कप कुश्ती सितारे पहलवान
, गुरुवार, 11 दिसंबर 2014 (22:04 IST)
नई दिल्ली। ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त की मौजूदगी में शुक्रवार को यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम पर होने वाले पांचवीं चंदगीराम गोल्ड कप कुश्ती प्रतियोगिता में देशभर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान भाग लेने राजधानी आ रहे हैं।
 
पदमश्री मास्टर चंदगीराम के याद में प्रत्येक साल होने वाली इस प्रतियोगिता में करीब 800 पुरुष और महिला पहलवान भाग ले रहे हैं।
 
जगदीश कालीरमन ने बताया कि 84 किलो से ऊपर के वजन के लिए होने वाले मुकाबले के विजेता को भारत केसरी खिताब के अलावा गोल्ड कप दिया जाएगा और एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा जबकि उपविजेता को 50 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले पहलवान को 20 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
 
कालीरमन ने बताया कि भारत केसरी के मुख्य मुकाबले के अलावा पुरुष वर्ग में 61 किलो और 74 किलो तक के और महिला वर्ग में 53, 58 और 75 किलो वजन वर्ग तक के इनामी मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
 
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग भारत केसरी विजेता सहित अन्य विजेताओं पुरस्कार प्रदान करेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन मास्टर चंदगीराम स्पोटर्स वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi